Motorola यूजर्स को इन मॉडल्स पर नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट, लिस्ट में आपका फोन तो नहीं
Motorola जल्द ही Android 16 अपडेट रिलीज करने वाला है. लेकिन इस अपडेट का फायदा कई पुराने मॉडल्स को नहीं मिलने वाला है. कंपनी ने इसे लेकर एक लिस्ट भी जारी की है. जिसमें G सीरीज से लेकर E, Razr और Edge के कई सारे मॉडल्स शामिल हैं.
By Shivani Shah | May 26, 2025 6:14 PM
अगर आप Motorola यूजर हैं तो फिर आपके लिए ये बुरी खबर हो सकती है. क्योंकि, Google के बाद अब Motorola भी जल्द से जल्द Android 16 अपडेट रिलीज करने की तैयारियों में जुटा हुआ है. लेकिन इस अपडेट का फायदा Motorola के कई मॉडल्स को नहीं मिलने वाला है. चाइनीज टेक कंपनी Motorola ने इसे लेकर एएक लिस्ट भी शेयर किया है. जिसमें उन मॉडल्स के नाम है जिन्हें Android 16 का अपडेट नहीं मिलने वाला है. ऐसे में अगर इस लिस्ट में आपका स्मार्टफोन भी शामिल है तो फिर Android 16 के लिए आपको नए मॉडल में शिफ्ट करना होगा.