Mukesh Ambani ने पेश किया Jio AI Cloud, 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा FREE, ये है Welcome Offer
RIL AGM 2024 Highlights: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स को 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज देने का ऐलान किया है. इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ लीजिए यह पूरी खबर.
By Vikash Kumar Upadhyay | August 29, 2024 4:12 PM
RIL AGM 2024 Highlights: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज 47वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं की. इसमें से टेलीकॉम इंडस्ट्री रिलायंस जियो कि ओर से ली गई 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज फ्री में देने का फैसला आम यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है.
यूजर्स को मिलेगा 100GB क्लाउड स्टोरेज FREE
दरअसल, 47वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान शेयरधारकों को संबोधित करते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि मैं जियो AI क्लाउड वेलकम ऑफर के तहत आज, मैं घोषणा कर रहा हूं कि जियो यूजर्स को 100 जीबी तक फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा, ताकि वे अपने सभी फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और अन्य सभी डिजिटल सामग्री और डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर कर भविष्य में एक्सेस कर सकें. हमारे पास उन लोगों के लिए बाजार में सबसे सस्ती कीमतों पर प्लान्स मौजूद होगा, जिन्हें इससे भी अधिक स्टोरेज की आवश्यकता है. हम इस साल दिवाली से जियो AI क्लाउड वेलकम ऑफर शुरू करने की योजना बना रहे हैं.
#WATCH | Addressing the shareholders during the 47th Annual General Meeting, Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani says, "I am thrilled to announce the Jio AI-Cloud Welcome offer. Today, I am announcing that Jio users will get up to 100 GB of free cloud storage, to securely… pic.twitter.com/80RnNxePI7