Airtel फ्री में दे रहा 17 हजार का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन, जान लें क्लेम करने का तरीका
क्या है JioFiber का खास प्लान? | Jio Free Plan
हम बात कर रहे हैं JioFiber के सालाना प्लान के बारे में. जिसकी कीमत GST के साथ 4788 रुपये है. लेकिन इस प्लान में आपको 12 महीने के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक महीने की वैलिडीटी मिलेगी. यानी कि सालाना प्लान में आप 13 महीने की वैलिडीटी का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही हर महीने अनलिमिटेड डेटा भी. इस सालाना प्लान में आपको 30mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी. वहीं, 3000GB तक की डेटा लिमिट भी जियो आपको ऑफर करेगा.
कैसे खास है ये प्लान? | Jio Free Plan
अगर आप JioFiber का मंथली प्लान लेते हैं, तो आपको 399 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में इस हिसाब से आपका सालाना खर्च 4788 रुपये पड़ेगा. लेकिन अगर आप शुरू में ही सालाना प्लान (जो कि 4788 रुपये का आता है) लेते हैं, तो आपको उसी दाम में एक्स्ट्रा एक महीने कि वैलिडीटी का फायदा मिलेगा. ऐसे में 13 महीनों के हिसाब से आपका हर महीने का खर्च सिर्फ 365 रुपये ही पड़ेगा. इसलिए एक बार में ही सालाना प्लान लेने में ही आपको भलाई रहेगी.
क्या होगी डेटा की लिमिट? | Jio Free Plan
बता दें कि, JioFiber कनेक्शन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को हर महीने 3TB तक की हाई स्पीड डेटा लिमिट मिलती है. यानी कि हर महीने यूजर्स को 3000GB तक का डेटा इस्तेमाल करने को मिलेगा. वहीं, JioAirFiber में यूजर्स को सिर्फ 1000GB डेटा लिमिट ही इस्तेमाल करने को मिलती है. ऐसे में JioFiber यूजर्स को ज्यादा फायदा मिलेगा.
Jio ₹1049 Plan: 2GB डाटा, फ्री OTT, 84 दिनों की वैलिडिटी, जानिए पूरे बेनिफिट्स
15 रुपये के खर्च में Jio दे रहा अनलिमिटेड डेटा, साथ में Netflix भी FREE