पुराने कपड़े लाओ और ब्रांडेड कपड़े ले जाओ! मुकेश अंबानी लेकर आए नया ऑफर, जानिए कैसे उठाए फायदा

Reliance Retail Exchange Festival: मुकेश अंबानी की कंपनी ने 'फैशन फैक्ट्री एक्सचेंज फेस्टिवल' की शुरुआत की है. इसके तहत ग्राहक अपने पुराने या बिना ब्रांड वाले कपड़ों को बदलकर नए ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं, वह भी आकर्षक छूट के साथ। यह ऑफर 20 जुलाई तक चलेगी। आइए जानते है इस ऑफर को डिटेल में जानते हैं.

By Ankit Anand | July 7, 2025 10:55 AM
an image

Reliance Retail Exchange Festival: अगर आपके ज्यादातर कपड़े पुराने हो गए हैं और ब्रांडेड नए कपड़े लेने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल एक धमाकेदार स्कीम लेकर आई है. इस नए स्कीम का नाम है ‘फैशन फैक्ट्री एक्सचेंज फेस्टिवल’. इसके तहत आप अपने पुराने या बिना ब्रांड वाले कपड़ों को एक्सचेंज कर नए ब्रांडेड कपड़े आकर्षक छूट पर खरीद सकते हैं. यह खास फेस्टिवल सावन और आगामी तीज-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है, जिससे ग्राहक त्योहारों के मौके पर किफायती दामों में नए कपड़े खरीद सकें.

कहां और कब तक मिलेगा यह ऑफर   

यह ऑफर 20 जुलाई तक देशभर में मौजूद रिलायंस के सभी ‘फैशन फैक्ट्री’ स्टोर्स पर वैलिड रहेगा. ‘फैशन फैक्ट्री’ अपने बड़े ब्रांड्स पर भारी डिस्काउंट देने के लिए पहले से ही मशहूर है, और अब इस एक्सचेंज फेस्टिवल के तहत आप पुराने कपड़े देकर नई ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं.

इन कपड़ो पर मिलेगा एक्सचेंज 

आप अपने पुराने डेनिम, शर्ट, टी-शर्ट या बच्चों के कपड़े फैशन फैक्ट्री स्टोर पर लाकर एक्सचेंज कर सकते हैं. बदले में स्टोर की ओर से आपको एक्सचेंज वाउचर दिए जाएंगे, जिनकी वैल्यू इस प्रकार होगी.

  • डेनिम के बदले – ₹400 तक का वाउचर
  • शर्ट के बदले – ₹250 तक का वाउचर
  • टी-शर्ट के बदले – ₹150 तक का वाउचर
  • बच्चों के कपड़ों के बदले – ₹100 तक का वाउचर

इन वाउचर्स का इस्तेमाल आप डेली इस्तेमाल की जरूरी चीजें खरीदने या नए ब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी के दौरान कर सकते हैं. 

कौन-कौन से ब्रांड होंगे शामिल?

इस एक्सचेंज फेस्टिवल के दौरान ग्राहक ली (Lee), ली कूपर (Lee Cooper), जॉन प्लेयर्स (John Players), रेमंड (Raymond), पार्क एवेन्यू (Park Avenue), कैनो (Cano), पीटर इंग्लैंड (Peter England), एलन सोली (Allen Solly), वैन ह्यूसेन (Van Heusen) और लुइस फिलिप (Louis Philippe) जैसे जाने-माने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के खरीद सकते हैं. कंपनी नई खरीदारी पर ग्राहकों को अधिकतम 50% तक की छूट भी दे रही है, जिससे यह एक्सचेंज ऑफर और भी आकर्षक बन गया है.

Jio यूजर्स की निकल पड़ी, ₹70 से भी कम में मुकेश अंबानी दे रहे अनलिमिटेड डेटा, जानें प्लान्स की डिटेल्स

BSNL ने अमरनाथ यात्रियों को दिया तोहफा, मात्र ₹196 में पेश किया यात्रा सिम, जानें खासियत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version