Mukesh Ambani Richest Man In India: चैटजीपीटी (ChatGPT) से लोग तरह-तरह के सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत करते हैं. ओपनएआई (OPENAI) के चैटबॉट (ChatBot) से जब पूछा गया कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के सबसे अमीर आदमी (Richest Man In India) हैं, लेकिन पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में सबसे अमीर कौन है, तो देखिए क्या जवाब सामने आया-
India Richest Man Mukesh Ambani Net Worth
भारत में मुकेश अंबानी सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग ₹9.20 लाख करोड़है. वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं और उनका व्यवसाय तेल और गैस, रिटेल, टेलीकॉम, ऊर्जा, वस्त्र और तकनीक जैसे कई क्षेत्रों में फैला है. वे न केवल भारत बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और विश्व स्तर पर 17वें स्थान पर आते हैं.
Pakistan Richest Man Shahid Khan Net Worth
पाकिस्तान में सबसे अमीर व्यक्ति शाहिद खान हैं जिनकी संपत्ति लगभग ₹1.18 लाख करोड़है. वे पाकिस्तान और अमेरिका, दोनों की नागरिकता रखते हैं और अमेरिका में रहते हैं. उन्होंने Flex-N-Gate नामक ऑटो पार्ट्स कंपनी की स्थापना की और साथ ही NFL की टीम JacksonvilleJaguars के भी मालिक हैं.
Nepal Richest Man Binod Chaudhary Net Worth
नेपाल के सबसे धनी व्यक्ति बिनोद चौधरी हैं, जिनकी कुल संपत्ति ₹17,377 करोड़है. वे CGCorpGlobal के मालिक हैं और WaiWai नूडल्स ब्रांड के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा, उनका NabilBank में भी बड़ा निवेश है. उनकी कंपनियां भारत, बांग्लादेश, सर्बिया और अब जल्द ही मिस्र में भी काम करती हैं.
Bangladesh Richest Man Moosa Bin Shamsher
बांग्लादेश में सबसे अमीर व्यक्ति मूसा बिन शमशेर हैं. उनकी संपत्ति लगभग ₹1 लाख करोड़ मानी जाती है. वे DATCO Group के संस्थापक हैं, जो मुख्य रूप से मैनपावर रिक्रूटमेंट के क्षेत्र में काम करता है. वे एक प्रभावशाली व्यापारी हैं और हथियारों के व्यापार से जुड़ी उनकी भूमिका को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं.
Sri Lanka Richest Man Ishara Nanayakkara Net Worth
श्रीलंका में इशारा नानायक्कारा सबसे अमीर माने जाते हैं. वर्ष 2023 में उनकी संपत्ति लगभग USD 1.6 बिलियन यानी ₹13,900 करोड़ आंकी गई थी. वे LOLC Holdings PLC के डिप्टी चेयरमैन हैं, जो कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एक प्रमुख कंपनी है.
Grok AI से भारत में सबसे ज्यादा पूछे जानेवाले ये रहे टॉप 10 सवाल, जवाब सुनकर दिमाग चकरा जाएगा
AI से नौकरी ढूंढने का जान लें ये 5 ‘सीक्रेट फॉर्मूला’, हफ्तेभर के अंदर हाथ में आ जाएगा ऑफर लेटर
AI भी इंसानों की तरह बोल रहा झूठ! क्या भरोसा करना वाकई सही? जानिए क्या कहना है एक्सपर्ट्स का
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?