NASA Job: स्पेस एजेंसी नासा में एस्ट्रोनॉट बनने का चांस है. दरअसल, स्पेस एजेंसी ने चार साल बाद भर्ती निकाली है. इससे पहले नासा ने 2020 में जब इस तरह की भर्तियां निकालीं थीं, तो 10 पॉजीशन के लिए 12 हजार लोगों ने अप्लाई किया था.
नासा लाया सुनहरा मौका
नासा की वैकेंसी के लिए हमेशा बड़ी प्रतिस्पर्द्धा रहती है. इस साल भी ऐसा ही कुछ अनुमान लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि अमेरिका एक बार फिर मून मिशन पर जाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए अंतरिक्ष में उड़ान भरने की इच्छा रखनेवाले लोगों के लिए एक सुनहरा मौका लाया है.
योग्यता और कौशल
नासा के जॉब पोस्ट के मुताबिक, योग्यता के मामले में आवेदक के पास बेसिक एजुकेशन होनी चाहिए और स्पेशल एक्सपीरिएंस तौर पर पायलट, डॉक्टर और इंजीनियर होना आवश्यक है. चुने गए उम्मीदवारों को 2 साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें स्पेस वॉकिंग, रोबोटिक्स और टीमवर्क जैसे बेसिक स्किल्स की ट्रेनिंग मिलेगी. इस जॉब की जगह ह्यूस्टन होगी, और सालाना सैलरी 1,52,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये) होगी.
डॉक्टर बनना चाहते थे इसरो चीफ सोमनाथ, पिता के सुझाव पर चुनी इंजीनियरिंग की राह
मंगल ग्रह और चांद पर एस्ट्रोनॉट्स भेजने की तैयारी
डेली मेल की रिपोर्ट की मानें, ताे नासा पिछले लगभग 60 सालों से अपने एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस में भेजता आ रहा है. अब तक करीब 2000 अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में भेजे जा चुके हैं. इनमें से कई अंतरिक्ष यात्री वर्षों तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गुजारकर आ चुके हैं. नासा अब साल 2030 तक मंगल ग्रह और चांद पर एस्ट्रोनॉट्स भेजने की तैयारी कर रही है. इसी के लिए नासा ने आवेदन मंगाये हैं. आवेदक 2 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
आर्टेमिस प्रोग्राम के लिए चुने जाने का मौका
नासा जॉब के लिए आवेदक को शरीरिक रूप से फिट होना चाहिए. उसकी दृष्टि बढ़िया होनी चाहिए. ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं होनी चाहिए. नासा के टेक्सास ऑफिस में जरूरी ट्रेनिंग दी जाएगी. स्पेस में चलने और रोबोटिक्स के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. चयनित लोग आर्टेमिस प्रोग्राम के तहत चंद्रमा या मंगल ग्रह पर जाने के लिए चुने जा सकते हैं. इससे पहले उन्हें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा जाएगा. आर्टेमिस II मिशन सितंबर 2025 में और आर्टेमिस III सितंबर 2026 में शुरू होगा.
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?