National Creators Award: नयी दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट के लिए पहचाने वाले इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया. इनमें इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पॉपुलर इन्फ्लुएंसर गौरव चौधरी और रणवीर अलाहाबादिया के नाम शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रौद्योगिकी के अलग-अलग माध्यमों से विभिन्न प्रकार की सामग्री सृजन करने वालों (कंटेंट क्रिएटर्स) से ‘क्रिएट ऑन इंडिया मूवमेंट’ शुरू करने और भारत की संस्कृति, विरासत और परंपराओं पर दुनिया के साथ कहानियों को साझा करने का आग्रह किया.
पीएम मोदी ने भारत मंडपम में प्रथम राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार) प्रदान करने के बाद कहा, आइए हम भारत के बारे में सृजन करें, दुनिया के लिए सृजन करें. ‘ग्रीन चैंपियन’ श्रेणी में प्रवेश पांडे को पुरस्कृत किया गया, जबकि कीर्तिका गोविंदसामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार दिया गया. गायिका मैथिली ठाकुर को ‘कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला. टेक श्रेणी में गौरव चौधरी और सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता पुरस्कार कामिया जानी को दिया गया. AI पर सरकार का बड़ा दांव, PM Modi ने बताया टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए बड़ा दिन
उन्होंने कहा, आइए हम सब मिलकर ‘क्रिएट ऑन इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत करें. आइए हम भारत से, भारत की संस्कृति, भारत की विरासत और परंपराओं से जुड़ी कहानियां पूरी दुनिया के साथ साझा करें. प्रधानमंत्री मोदी ने पुरस्कार प्रदान करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा- आइए हम भारत की अपनी कहानी सभी को बताएं. आइए हम भारत पर सृजन करें, विश्व के लिए सृजन करें. ऐसा कंटेंट क्रिएट करें, जिससे आपके साथ-साथ देश को ज्यादा लाइक्स मिलें. हमें इसके लिए वैश्विक दर्शकों को जोड़ना चाहिए.
#WATCH | Delhi: On being conferred with the Cultural Ambassador of The Year award at the National Creators Award by PM Modi, Maithili Thakur says "It all feels like a dream. PM Modi himself called the creators and rewarded us. I wanted to click a selfie with PM Modi and he agreed… pic.twitter.com/wdBGOk9nyR
— ANI (@ANI) March 8, 2024
प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को शुभकामनाएं दीं और रचनाकारों से आग्रह किया कि वे ‘नारी शक्ति’ को अपने विषय-वस्तु का हिस्सा बनाएं. मोदी ने कहा कि रचनात्मकता गलत धारणाओं को भी ठीक कर सकती है.
#WATCH | Delhi: On being conferred with the Best Micro Creator award at the National Creators Award by PM Modi, Aridaman says "I make spiritual content. It felt really good to see that the content creators are being awarded for the first time. This program was organised on the… pic.twitter.com/lIJMQmn7rh
— ANI (@ANI) March 8, 2024
चुनाव नजदीक होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मैं आपको गारंटी देता हूं कि यदि संभव हो तो अगली शिवरात्रि पर- मैं ऐसा ही एक कार्यक्रम करूंगा. दर्शकों द्वारा अबकी बार 400 पार के नारे लगाए जाने के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मोदी की गारंटी नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की गारंटी है. उन्होंने ‘कंटेंट क्रिएटर्स’ से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को वोट डालने की अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराने का भी आग्रह किया.
#WATCH | Delhi: On being conferred with the Heritage Fashion Icon Award at the National Creators Award by PM Modi, Jahnvi Singh says "I make content on Bhagwad Gita, Ved Shastra and I also do the work of promoting our cultural sarees. I want to thank PM Modi and his team for… pic.twitter.com/sGdRFYclK3
— ANI (@ANI) March 8, 2024
मल्हार कलाम्बे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित करते हुए मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष किया और कहा, हर प्रकार की सफाई काम आ सकती है, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है. मोदी ने कंटेंट क्रिएटर्स से युवाओं के बीच मादक द्रव्यों के इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, आपका कंटेंट क्रिएशन देश में बहुत बड़ा प्रभाव डाल रहा है. मोदी ने कहा कि जब समय बदलता है, जब एक नये युग की शुरुआत होती है तो यह देश की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह बदलते समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चले.
#WATCH | Delhi: On being conferred with the Best International Creator award at the National Creators Award by PM Modi, Drew Hicks says "I am from Florida but I have stayed in India for a long time now…I learnt Hindi in my childhood. I only took classes in writing and… pic.twitter.com/0dOgp7e4zJ
— ANI (@ANI) March 8, 2024
राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार कथा वाचन, सामाजिक बदलाव, पर्यावरणीय संवहनीयता और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास है. इसका उद्देश्य सकारात्मक बदलाव के लिए रचनात्मकता को प्रोत्साहन देना है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार के लिए अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता सामने आई है. पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे.
#WATCH | Delhi: On being conferred with the Best Creator in Gaming Category award at the National Creators Award by PM Modi, Nishchay Malhan says "…There is a stereotype that Gaming is not a good field, one cannot make their future in gaming, but there is nothing like that.… pic.twitter.com/iYghUiPbGv
— ANI (@ANI) March 8, 2024
इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल सर्जकों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए. इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय सर्जक सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया. बयान में कहा गया कि यह जबरदस्त सार्वजनिक जुड़ाव इस बात का प्रमाण है कि पुरस्कार वास्तव में लोगों की पसंद को प्रदर्शित करता है. (पीटीआई भाषा से साभार)
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?