Nitin Gadkari को मिला YouTube का गोल्डन बटन, X पर Video शेयर कर केंद्रीय मंत्री ने जाहिर की खुशी
Nitin Gadkari YouTube Channel Golden Button: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को यूट्यूब का गोल्डन बटन मिला है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने इस सम्मान को लोगों के भरोसे और समर्थन का एक प्रतीक बताया है. उन्होंने इसके लिए यूट्यूब को भी शुक्रिया कहा.
By Rajeev Kumar | November 9, 2024 2:23 PM
Nitin Gadkari Got YouTube Golden Button: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को यूट्यूब का प्रतिष्ठित गोल्डन बटन (YouTube Golden Button) अवॉर्ड मिला है. गूगल ने यह सम्मान उनके द्वारा पोस्ट किये गए कंटेंट की लोकप्रियता के लिए दिया गया.
‘लोगों के विश्वास और समर्थन का प्रतीक’
गूगल के इस अवार्ड को उन्हें गूगल एशिया (Google Asia) के यूट्यूब (YouTube) रीजनल डायरेक्टर अजय विद्यासागर ने सौंपा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस सम्मान को अपने प्रति लोगों के विश्वास और समर्थन का प्रतीक बताया और यूट्यूब का धन्यवाद किया.
1.2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर और 4200 से अधिक वीडियो
नितिन गडकरी के यूट्यूब चैनल पर 1.2 मिलियन (12 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, और अब तक 4200 से अधिक वीडियो अपलोड किये जा चुके हैं. उनके चैनल पर आमतौर पर उनके द्वारा अटेंड किये गए कार्यक्रम, नये रोड और एक्सप्रेसवे की जानकारी और उनके भाषणों की झलकियां साझा की जाती हैं.