WhatsApp चलाओ, पैसे कमाओ! हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए कमाल का तरीका
बस करना होगा इसका इस्तेमाल
Google सर्च इंजन में गूगल की जगह अपना नाम लिखने के लिए आपको बस एक Chrome Extension का इस्तेमाल करना है. जिसका नाम है My Google Doodle. My Google Doodle के इस्तेमाल से आप अपने Google के होमपेज के थीम को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं . गूगल का नाम बदलकर आप अपना नाम या फिर कोई भी पसंदीदा नाम लिख सकते हैं, जो Google की जगह दिखाई देगा.
ये ट्रिक करें फॉलो
- सबसे पहले अपने सिस्टम के Chrome Browser को ओपन करें.
- इसके बाद Chrome Web Store पर जाएं. इसके लिए https://chrome.google.com/webstore सर्च करें.
- लिंक ओपन होते ही My Google Doodle टाइप कर सर्च करें.
- सर्च करने के बाद आए पहले रिजल्ट पर क्लिक कर उसे ओपन करें.
- इसके बाद Add to Chrome ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपको Add Extension का ऑप्शन मिलेगा, उसे इंस्टॉल कर लें.
- इसके बाद Chrome के ऊपर दायें साइड दिख रहे Extension के icon पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एक बॉक्स ओपन होगा उसमें आप जो भी नाम लिखेंगे, वह Google की जगह दिखाई देगा.
ध्यान दें
बता दें कि, ये ट्रिक बस आपेक ब्राउजर पर काम करेगा. यानी कि सिर्फ आपके सिस्टम पर दिखाई देगा. Google का फंक्शन वैसा ही रहेगा बस आपका नाम दिखावट के लिए दिखाई देगा. इसके अलावा इस ट्रिक के लिए ऑफिशियल एक्सटेंशन ही इंस्टॉल करें.
Facebook पेज मोनेटाइज कराने का क्या है तरीका? क्या सिर्फ 1000 फॉलोवर्स से भी हो सकती है कमाई?
कैसे करें YouTube चैनल मोनेटाइज? कितने सब्सक्राइबर्स से बनेगा काम