Two Planes on Same Runway: एक ही रनवे पर दो विमान! जी हां. सोशल मीडिया में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक इंडिगो A320 ने उस समय लैंडिंग की कोशिश की, जब एयर इंडिया का एक विमान उसी रनवे से उड़ान भर रहा था.
जाहिर है, प्लेन के अंदर बैठे पैसेंजर्स की जान सांसत में आ गई होगी. इस वीडियो में इंडिगो का विमान एयर इंडिया के विमान के उड़ान भरने के कुछ पल बाद उसी रनवे पर लैंड करता हुआ दिखाई दे रहा है.
Yesterday’s incident at #MumbaiAirport where an @IndiGo6E plane landed while an @airindia flight was taking off on the same runway is extremely concerning. The runway is already over-congested, handling over 1,000 flights daily, making it prone to risks.@MoCA_GoI & @DGCAIndia… pic.twitter.com/br7j3SyB9Z
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) June 9, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह घटना 8 जून की बतायी जा रही है. इसमें इंदौर से इंडिगो की फ्लाइट 6E 6053 को मुंबई एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी एटीसी से लैंडिंग की मंजूरी मिली थी.
एटीसी के निर्देशों का पालन करते हुए प्लेन में मौजूद पायलट इन कमांड ने अप्रोच और लैंडिंग करा दिया. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी सी चूक से कई यात्रियों की जान खतरे में आ सकती थी.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही डीजीसीए ने मामले में एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
एक्स पर एक यूजर ने लिखा है- कल मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा उल्लंघन की बहुत भयावह घटना हुई. इंडिगो का विमान टेक-ऑफ रोल पर एयरइंडिया के विमान से थोड़ी दूरी पर उतरा. जांच के आदेश दिये गए हैं. एटीसी स्टाफ को रोस्टर से हटा दिया गया है. इंडिगो का कहना है कि उसे उतरने की अनुमति दे दी गई थी.
डीजीसीए ने बताया है कि उसने मुंबई हवाई अड्डे पर हुई घटना में शामिल एटीसी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जहां एक आने वाली इंडिगो फ्लाइट रनवे 27 पर उतर गई थी, जबकि एयर इंडिया की फ्लाइट अभी भी उड़ान भरने की प्रक्रिया में थी.
VIRAL VIDEO: ट्रैफिक सिग्नल पर धूप से बचाने के लिए लगाया ग्रीन शेड, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
Viral Video: हाय गर्मी! राजस्थान में रेत बनी ‘चूल्हा’, सेंक दिया पापड़
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?