Suitcase Girl Viral Video: क्या है पूरा मामला
विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों द्वारा एक छात्र को रोके जाने और उसके भारी भरकम सूटकेस को खोलने पर अंदर एक लड़की मिली, जो उसमें सिमटी हुई थी. घटना का पूरा सिलसिला अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सूटकेस को ले जाते समय लड़की की आवाज या चीख निकलने से सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ. यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लड़की ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की छात्रा है या बाहरी व्यक्ति.
यह भी पढ़े: Viral Video: सोशल मीडिया ने चमकाई CSK फैन गर्ल की किस्मत, क्यूट एक्सप्रेशन से बढ़ गए लाखों फॉलोवर्स
विश्वविद्यालय की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वायरल वीडियो ने कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह भी पूछा जा रहा है कि आखिर ऐसी स्थिति कैसे उत्पन्न हो गई. फिलहाल, संबंधित छात्र के खिलाफ किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानकारी भी सामने नहीं आई है.
आप भी देखें VIRAL VIDEO
वीडियो के शेयर होते ही कुछ ही घंटों में इसे 4 लाख से अधिक बार देखा गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर मजेदार टिप्पणियां, मीम्स और चुटकुले साझा किए. कई लोगों ने कॉलेज के दिनों में हॉस्टल में चोरी-छिपे घुसने के अपने अनुभव भी याद किए.
एक यूजर ने लिखा, “अब तो सूटकेस के भी कई काम हो गए हैं. वैसे आइडिया अच्छा है, पर अब उम्र नहीं रही ट्राय करने की.”
एक अन्य ने कमेंट किया, “हमारे हॉस्टल में भी एक बार ऐसा ही हुआ था.”
एक यूजर ने लिखा, “लोल, क्या कपल है! अब इनके पास सुनाने के लिए एक दिलचस्प किस्सा जरूर होगा. वरना ज्यादातर तो यही सुनने को मिलता है कि ‘जी, वो मम्मी-पापा के साथ देखने आए थे और हम प्यार में पड़ गए.’ और चाहिए ऐसी कहानियां!”
“इस सूटकेस ब्रांड को इसे अपने विज्ञापन में इस्तेमाल करना चाहिए,” एक अन्य ने टिप्पणी की.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें