7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Oppo K13 5G की हुई ग्रैंड एंट्री, कम दाम में मिलते हैं धांसू फीचर्स

ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo K13 5G लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले, दमदार 7,000mAh बैटरी, और Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी कीमत ₹17,999 रखी गई है.

By Ankit Anand | April 21, 2025 4:24 PM
an image

ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo K13 5G आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पावरफुल K सीरीज स्मार्टफोन है, जो दमदार परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. Oppo K13 5G में स्नैपड्रैगन 6 सीरीज प्रोसेसर, डुअल कैमरा सेटअप, AMOLED डिस्प्ले, LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी दी गई है. आइए जानते हैं Oppo K13 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन और इससे जुड़ी सभी खास बातें।

Oppo K13 5G फीचर्स

इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन में अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग की सुविधा भी दी गई है, साथ ही हार्डवेयर-लेवल लो ब्लू लाइट प्रोटेक्शन मौजूद है.

प्रोसेसिंग के लिए इसमें Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें 5700mm² वीसी और 6000mm² ग्रेफाइट के साथ एडवांस कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है. पावर के लिए यह स्मार्टफोन 7,000mAh की दमदार बैटरी से लैस है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढे़: भारत में लॉन्च हुआ itel A95 5G, 10 हजार के अंदर मिलेगा 50MP और AI Assistant जैसे धांसू फीचर्स

फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है. इसके अलावा, स्मार्टफोन में कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें AI Enhance Clarity, AI Eraser, AI Unblur और AI Reflection Remover शामिल हैं.

Oppo K13 5G की कीमत

ओप्पो K13 5G स्मार्टफोन 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे ओप्पो ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा. यह फोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹17,999 और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹19,999 रखी गई है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version