इन-बि‍ल्‍ट फैन के साथ लॉन्च होगा ओप्पो का नया फोन, 7000mAh बैटरी और शानदार कैमरा लूटेगा महफिल

Oppo K13 Turbo Series: ओप्पो भारत में जल्द ही अपनी K13 Turbo सीरीज पेश करने की तैयारी में है. इसमें K13 Turbo और K13 Turbo Pro मॉडल शामिल होंगे. यह स्मार्टफोन सीरीज अगस्त के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकती है और फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

By Ankit Anand | July 29, 2025 5:05 PM
an image

OPPO K13 Turbo 5G Series: ओप्पो ने आधिकारिक रूप से भारत में अपनी नई Oppo K13 Turbo Series 5G के लॉन्च की पुष्टि कर दी है. इस सीरीज में आपको दो मॉडल देखने को मिलेंगे. पहला Oppo K13 Turbo 5G और दूसरा Oppo K13 Turbo Pro 5G. चीनी कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें इसके आगमन और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होने की जानकारी दी गई है.

कब होगा लॉन्च?

हालांकि, कंपनी ने लॉन्च की तारीख अभी तक नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि OPPO K13 Turbo को अगस्त की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने डिवाइस से जुड़ी कुछ फीचर्स शेयर की हैं. OPPO K13 Turbo देश का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें इन-बिल्ट फैन दिया गया है. यह फैन डिवाइस को हैवी टास्क के दौरान ठंडा रखने में मदद करेगा.

OPPO K13 Turbo 5G सीरीज में मिलेगा इन-बिल्ट फैन

OPPO K13 Turbo 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में एंट्री मारेगा, जो खासतौर पर अपने एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम के लिए चर्चा में है. यह देश का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें इन-बिल्ट फैन दिया गया है. फोन में एक इनोवेटिव एयरफ्लो डिजाइन और स्मोक विजुअलाइजेशन-रेडी डक्ट सिस्टम मौजूद है, जो शानदार हीट डिसिपेशन सुनिश्चित करता है. यह डिवाइस हाई परफॉर्मेंस के दौरान भी ठंडा बना रहता है और टर्बोचार्ज्ड परफॉर्मेंस के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है.

OPPO K13 Turbo 5G सीरीज के संभावित फीचर्स

Oppo की नयी K13 Turbo 5G सीरीज में 6.80 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आएगी.

जहां बेस वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर मिलने की संभावना है, वहीं प्रो मॉडल को Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है. स्टोरेज की बात करें तो इस सीरीज में 16GB तक की रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है.

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Oppo K13 Turbo सीरीज में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए यह सीरीज 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकती है.

OPPO K13 Turbo 5G सीरीज की संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो Oppo K13 Turbo सीरीज 5G को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया जा सकता है, जिसकी कीमत 30,000 रुपये से कम रहने की संभावना है. हालांकि, नए Oppo K सीरीज मॉडल्स के फीचर्स और आधिकारिक कीमत की पुष्टि लॉन्च के बाद ही हो पाएगी.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: सस्ते में निपटना है, तो बहन को गिफ्ट करें Samsung का ये लेटेस्ट फोन, यहां मिल रही बेस्ट डील

यह भी पढ़ें: खूबसूरत रंग में लॉन्च हुआ Redmi का नया बजट स्मार्टफोन, बैटरी और कैमरा देख कहेंगे ‘वाह!’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version