सिर्फ 1299 में मिल जाएगी गर्मी से छुट्टी, अभी ऑर्डर कर लें ये Portable AC, बिजली बिल की भी नहीं होगी टेंशन

Portable AC: इस तपती गर्मी से बचने के लिए एसी खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट टाइट है तो फिर आज ही ऑर्डर कर लें ये पोर्टेबल एसी. 2000 रुपये से भी कम में मिलेगी एसी जैसे ठंडक.

By Shivani Shah | May 4, 2025 6:44 PM
an image

क्या आप भी इस चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं और इससे बचने के तरह-तरह के ऑप्शन ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो फिर आपके लिए ये पोर्टेबल एसी (Portable AC) एक बढ़िया ऑप्शन है. सिर्फ 2000 रुपये की कीमत पर मिलने वाले AC आपको एसी की तरह ठंडी हवा का मजा देंगे. किफायती होने के अलावा इस AC को चलाने में बिजली की खपत भी नहीं होगी. तो चलिए जानते हैं कम दाम में ज्यादा फायदा देने वाले इस पोर्टेबल एसी (Portable AC) के बारे में.

यह भी पढ़ें: Ceiling Fan Buying Guide: सिर्फ डिजाइन देख कर न खरीदें सीलिंग फैन, यह 6 बातें भी जानना बहुत जरूरी

मिनी पोर्टेबल एसी (Mini Portable AC)

आज के समय में हमारी सुविधा के लिए कई सारे प्रॉडक्ट्स मार्केट में मिलने लगे हैं. जिसमें से एक है पोर्टेबल AC. जो भी अपने घरों में एसी नहीं लगवा सकते वे इस एसी से इस गर्मी से राहत पा सकते हैं. ये मिनी पोर्टेबल एसी आपको ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन पर आसानी से मिल जाएंगे. ये प्रोडक्ट छोटे साइज में होने के कारण आप इसे अपने घर या ऑफिस में जहां चाहे वहां लगा सकते हैं. इसकी कीमत भी इतनी कम है कि आपके पॉकेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. खास बात तो यह है कि सस्ते होने के साथ-साथ इसे चलाने के लिए आपको बिजली बिल की टेंशन नहीं लेनी होगी. क्योंकि, ये पोर्टेबल AC बिजली से नहीं बल्कि बैटरी से चलती है.

मिलेगी 15 साल की वारंटी (15 Years warranty)

ऑनलाइन ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर ड्रमस्टोन मिनी पोर्टेबल एसी फैन (Drumstone Portable AC Fan) को आप आसानी से खरीद सकते हैं. इस पोर्टेबल AC की कीमत सिर्फ 1,299 रुपये है. साथ ही इस एसी पर आपको 15 साल की वारंटी भी मिलेगी. इसके अलावा आपको 10 दिन के रिटर्नेबल ऑफर के साथ फ्री डिलीवरी भी मिलेगी. इस AC के फीचर्स कि बात करें तो इस फैन में LED लाइट कंट्रोल, एडजस्टेबल स्पीड और ऑटो शट-ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही आप इस फैन के रिमूवेबल वाटर टैंक और फिल्टर को आसानी से साफ कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नहीं पड़ेगी एसी-कूलर की जरूरत, इस टेक्नोलॉजी से गर्मी में भी ठंडा रहेगा घर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version