Panchayat 4 Pickleball Photoshoot Viral: अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन की सक्सेस के बाद फैंस को एक शानदार सरप्राइज मिला है. दरअसल ‘पंचायत 4’ की स्टारकास्ट का ये फोटोशूट प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सचिव जी (जितेंद्र कुमार) और रिंकी (सान्विका) की रोमांटिक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. यह तस्वीरें एक पिकलबॉल थीम पर आधारित फोटोशूट की हैं, जो अब वायरल हो चुकी हैं.
Panchayat 4 Pickleball Photoshoot Viral: फोटोशूट की खास बातें
हाल ही में ‘पंचायत 4’ की स्टारकास्ट ने एक स्टाइलिश पिकलबॉल कोर्ट पर फोटोशूट कराया, जिसमें सभी कलाकार बेहद आकर्षक अंदाज में नजर आए.रेट्रो और स्पोर्टी लुक के इस शूट में सचिव जी और रिंकी की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींच लिया. फोटोशूट में उनकी क्लोज-अप तस्वीरें फैंस के बीच इतनी लोकप्रिय हो गईं कि कई लोगों ने इन्हें प्री-वेडिंग शूट जैसा करार दिया. इस नए अंदाज ने दर्शकों को सीजन 4 से और भी ज्यादा जुड़ाव महसूस कराया.
Panchayat 4 Pickleball Photoshoot Viral: सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
तस्वीरों के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई.“देख रहा है बिनोद?” जैसे डायलॉग्स ट्रेंड करने लगे.
फैंस का कहना है कि अब सीरीज में सिर्फ ग्राम पंचायत की राजनीति नहीं, बल्कि रोमांस का भी खास तड़का लगने वाला है. कुछ यूजर्स ने तो यहां तक पूछ लिया कि क्या सचिव जी और रिंकी की शादी की प्लानिंग चल रही है.
Panchayat 4 Pickleball Photoshoot Viral: बाकी कास्ट का भी रहा जलवा
फोटोशूट में नीना गुप्ता, चंदन रॉय (विकास), अशोक पाठक (बिनोद) जैसे कलाकार भी बिल्कुल नये अवतार में नजर आए. उनके ग्लैमरस और ट्रेंडी लुक ने दर्शकों को ‘पंचायत’ का एक बिल्कुल अलग ही रूप दिखाया. स्टाइल और फैशन के मामले में यह टीम अब किसी बॉलीवुड फिल्म की स्टारकास्ट से कम नहीं लगती.
Panchayat 4 Pickleball Photoshoot Viral: सोशल मीडिया ट्रेंडिंग
इस शूट के बाद सोशल मीडिया पर #Panchayat4Shoot और #SachivJiRinki जैसे हैशटैग्स टॉप ट्रेंड में पहुंच गए हैं. फैंस अब सीजन 5 की रिलीज डेट को लेकर उत्सुक हैं और तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं. इस बीच, यह फोटोशूट ‘पंचायत’ की लोकप्रियता को नयी ऊंचाइयों तक ले गया है.
पिकलबॉल क्या है? (What Is Pickleball)
पिकलबॉल एक तेजी से लोकप्रिय होता रैकेट खेल है, जो बैडमिंटन, टेनिस और टेबल टेनिस का मिश्रण है. यह छोटे कोर्ट में खेला जाता है और इसमें एक ठोस पैडल (रैकेट) और छेदवाली प्लास्टिक की बॉल का उपयोग होता है. Pickleball को सिंगल्स या डबल्स के रूप में खेला जा सकता है. यह खेल खासकर इसलिए लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि इसे हर उम्र के लोग आसानी से खेल सकते हैं, चाहे बच्चे हों, युवा हों या बुजुर्ग.
इसमें अंडरहैंड सर्व किया जाता है और केवल सर्व करने वाला खिलाड़ी ही पॉइंट स्कोर कर सकता है. खेल का कोर्ट बैडमिंटन कोर्ट जितना छोटा होता है, जिससे इसे छोटे मैदान या हॉल में भी आसानी से खेला जा सकता है. घुटनों और शरीर पर कम दबाव होने के कारण बुज़ुर्गों में इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.
भारत में भी अब Pickleball के क्लब और टूर्नामेंट्स शुरू हो चुके हैं, खासकर मुंबई, पुणे, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में. कहा जाता है कि इस खेल का नाम एक खिलाड़ी के कुत्ते “Pickles” के नाम पर पड़ा, जो बॉल को दौड़कर उठा लाताथा. हालांकि, दूसरी कहानी कहती है कि “pickleboat” (एक तरह की बोट रेस) से यह नाम आया, जहां सभी खिलाड़ी अलग-अलग खेलों से लिये गए थे, जैसे इस खेल के नियम भी कई खेलों से लिये गए हैं. यह खेल न केवल फिटनेस बढ़ाता है बल्कि मनोरंजन और सामाजिक जुड़ाव का भी अच्छा माध्यम है.
बहरहाल, ‘पंचायत 4’ की स्टारकास्ट की स्टाइलिश पिकलबॉल फोटोशूट पर आप भी डालें एक नजर…..
(All Photos: Sanvikaa / Instagram)
मौत के बाद क्या होता है आपके Gmail अकाउंट के साथ? आप खुद कर सकते हैं तय, जान लें पूरा प्रोसेस
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?