PM Kisan Yojana 19th Installment: 24 फरवरी को आपके खाते में 2 हजार आयेंगे या नहीं, ऐसे चेक करें ऑनलाइन

PM Kisan 19th Installment Update: पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को जारी की जाएगी. हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों को 6000 रुपये की सहयोग राशि दी जाती है. योजना के लाभुकों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, यह जानने के लिए ऑनलाइन चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट. हम बता रहे हैं पूरा तरीका

By Rajeev Kumar | February 21, 2025 11:24 PM
an image

PM Kisan Yojna 19th Installment Update: भारत सरकार की पीएम किसान योजना के जरिये किसानों को मदद राशि दी जाती है. खेती के लिए उनकी वित्तीय जरूरतें पूरी करना इसका उद्देश्य है. इस योजना के तहत हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों को हर साल 6000 रुपये की सहयोग राशि दी जाती है. ताजा अपडेट यह है कि इस योजना की आगामी किस्त के 2 हजार रुपये 24 फरवरी को आयेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर, बिहार जानेवाले हैं, जहां वे 19वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम-किसान योजना का लाभ पाने के लिए अगर आपने आवेदन किया है, तो ऑनलाइन चेक करें कि बेनिफिशियरी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त के रूप में 2,000 रुपये 24 फरवरी, 2025 को जारी की जाएगी. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) सिस्टम के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधा फंड ट्रांसफर करेंगे. योजना के लाभुक अपना पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट से अपना नाम वेरीफाई कर सकते हैं. हालांकि, इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि पेमेंट पाने के लिए e-KYC पूरा करना भी जरूरी होता है.

पीएम किसान की बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें ऑनलाइन?

पीएम किसान के लाभुक किसान इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना पेमेंट और बेनिफिशियरी स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:

सबसे पहले आपको ऑफिशियल पीएम-किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है
अब आपको Beneficiary Status पर क्लिक करना है
अब अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना है
अब अपना पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए Get Data पर क्लिक करें
अगर आपका नाम यहां दर्ज नहीं है, तो मदद के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना होगा.

e-KYC पूरा करेंगे, तो पेमेंट पाने में नहीं आयेगी अड़चन

सही लाभुकों तक फंड पहुंचे, इस बात को सुनिश्चित करने और योजना में किसी प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. किसान तीन तरीकों से ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं. ये तीन तरीके हैं…
ओटीपी-बेस्ड ई-केवाईसी (आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर के जरिये)
फेस ऑथेंटिकेशन-बेस्ड ई-केवाईसी
बायोमेट्रिक-बेस्ड ई-केवाईसी (कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिये)

पीएम किसान की 19वीं किस्त की तारीख और बाकी डीटेल भी जानिए

किस्त की राशि कितनी है : 2,000 रुपये
कुल वार्षिक सहायता राशि कितनी है : 6,000 रुपये
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कब रिलीज होगी : 24 फरवरी, 2025
ट्रांसफर मोड क्या होगा : डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता देती है. यह पैसा तीन हिस्सों में सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाता है. हर किस्त 2,000 रुपये की होती है. इस स्कीम को पूरी तरह से भारत सरकार फंड करती है.

पीएम किसान स्कीम के बारे में जानिए

पीएम किसान सम्मान निधि योजना दुनिया के सबसे बड़े डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) प्रोग्राम्स में से एक है. इस योजना को साल 2019 में लॉन्च किया गया था. इसके लॉन्च के बाद से, पूरे भारत में लाखों किसानों को खेती से जुड़े कामकाज में उनके सहयोग देने के उद्देश्य से आर्थिक मदद मिली है. लाभ प्राप्त करते रहने के लिए किसानों को नियमित रूप से पीएम-किसान पोर्टल चेक करना चाहिए और जरूरी वेरिफिकेशन पूरा कर लेना चाहिए.

EMI पर मोबाइल खरीद रहे हैं तो इन 5 गलतियों से बचें, वरना पछताएंगे

Girlfriend ने WhatsApp मैसेज डिलीट कर दिया? ऐसे करें रिकवर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version