PM Kisan Yojana: आज आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त? घर बैठे ऐसे चेक करें खाते में ₹2000 आए या नहीं
PM Kisan Yojana 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी कर सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं हुई है. अगर आप अपनी किस्त की स्थिति जानना चाहते हैं तो घर बैठे ही ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
By Ankit Anand | July 18, 2025 10:15 AM
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत भारत सरकार छोटे किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है. इस योजना में पात्र किसानों को साल में तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं जिसमें प्रत्येक किस्त 2000 रुपये की होती है और हर चार महीने में जारी की जाती है. यह योजना देश में किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक मानी जाती है. इस योजना के तहत पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी कर दी गई थी लेकिन 20वीं किस्त के लिए किसानों का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
कब आएगी PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना की 20वीं किस्त की तारीख को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 या 19 जुलाई को बिहार के मोतीहारी जा सकते हैं. ऐसे में संभावना है कि इसी दौरान वह PM किसान योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं.