PM Kisan Yojana 20th Installment: सिर्फ आज का इंतजार! कल खाते में आ जाएंगे ₹2000, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
PM Kisan Yojana 20th Installment: 2 अगस्त को किसानों के खाते में पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधी योजना की 20वीं किस्त भेजेंगे. योजना की 20वीं किस्त का इंतजार देश के 9.70 करोड़ किसान कर रहे थे. हालांकि, कई किसानों को 20वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपको इस बार योजना का लाभ मिलेगा की नहीं, तो यहां जानिए कि कैसे आप अपना नाम बेनिफिशयरी लिस्ट में देख सकते हैं.
By Shivani Shah | August 1, 2025 12:07 PM
PM Kisan Yojana 20th Installment: अगस्त का महीना शुरू हो गया है और इसी के साथ देश के 9.70 करोड़ किसानों का इंतजार भी खत्म हो गया है. क्योंकि, 2 अगस्त को उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधी योजना की 20वीं किस्त आ जाएगी. पीएम किसान योजना के 20वीं किस्त का इंतजार देश भर के किसान जून महीने से ही कर रहे हैं. ऐसे में अब 2 अगस्त को उनके खाते में 2-2 हजार रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजे जाएंगे. योजना की राशि पीएम मोदी वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों के खाते में भेजेंगे. ऐसे में अगर आप भी किसान योजना का लाभ लेते हैं और आपको जानना है कि आपका नाम बेनिफिशयरी लिस्ट में है या नहीं, तो यहां जानिए कि कैसे आप ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) की राशि उन किसानों के खाते में भेजी जाएगी, जिनके सारे डिटेल्स आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर सही दर्ज हैं. साथ ही जिन किसानों की ई-केवाईसी (e-KYC), बैंक खाता आधार से लिंक और जमीन के कागजात अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी कर हुई है. उन्हें 20वीं किस्त की राशि भेजी जाएगी.
ऐसे चेक कर सकते हैं लिस्ट में नाम
बेनिफिशयरी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए इस प्रोसेस को अपनाएं.
सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद “Farmer Corner” में जाएं.
यहां आपको “Beneficiary Status” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें.
फिर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुन लें.
इसके बाद अपना आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज कर दें.
इसके के बाद “Get Report” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.