PM Kisan Yojana: बिना आधार e-KYC के नहीं मिलेंगे 2 हजार रुपये, जानें घर बैठे मोबाइल से करने का आसान तरीका
PM Kisan Yojana: किसानों को जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त की राशि मिलने वाली है। लेकिन यह राशि केवल उन किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने अपने आधार कार्ड की e-KYC प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिन किसानों ने e-KYC नहीं करवाई है उन्हें किस्त की राशि नहीं दी जाएगी। यहां जानें कैसे आप मोबाइल के जरिए e-KYC कर सकते हैं.
By Ankit Anand | June 24, 2025 10:26 AM
PM Kisan Yojana 20th Installment: भारत सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से सहायता देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में 2,000 रुपये के रूप में हर चार महीने में दी जाती है. अब योजना की 20वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में भेजी जा सकती है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
कब आएगी PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह किस्त जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई की शुरुआत में जारी की जा सकती है. लेकिन इस किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों का आधार से e-KYC करवाना जरूरी है. यदि आपने अभी तक e-KYC नहीं करवाई है तो आपकी किस्त अटक सकती है. आज हम आपको घर बैठे मोबाइल के जरिए आधार e-KYC कराने की आसान प्रक्रिया बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.