PM Modi Followers on X: दुनियाभर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसका अंदाजा उनके एक्स (पूर्व में ट्विटर) फॉलोअर्स से आप लगा सकते हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड बन गया है.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के 100 मिलियन यानी 10 करोड़ फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं. पिछले तीन साल में प्रधानमंत्री मोदी के एक्स पर लगभग 30 मिलियन यूजर्स की बढ़ोतरी हुई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 100 मिलियन यानी 10 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं. जैसे ही एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स 100 मिलियन हुए. इस अवसर पर मोदी ने एक्स पर एक ट्विट भी किया.
एक्स पर ट्विट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा @X पर सौ मिलियन! इस जीवंत माध्यम पर आकर खुश हूं और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ का आनंद लेता हूं. भविष्य में भी इसी तरह के आकर्षक समय की प्रतीक्षा कर रहा हूं.
A hundred million on @X!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2024
Happy to be on this vibrant medium and cherish the discussion, debate, insights, people’s blessings, constructive criticism and more.
Looking forward to an equally engaging time in the future as well. pic.twitter.com/Gcl16wsSM5
Also Read – Elon Musk ने क्यों स्थगित किया भारत दौरा? X पर खुद बताया
X यूजर्स के लिए एलन मस्क लाये खास फीचर, आईफोन पर मिलेगी लॉग-इन की नयी सुविधा
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?