Poco M7 5G Sale: Poco ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Poco M7 5G लॉन्च कर दिया है. यह डिवाइस विशेष लॉन्च ऑफर के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें ग्राहकों को आकर्षक छूट और अन्य लाभ दिए जा रहे हैं.
Poco M7 5G की कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता
पोको एम7 5जी के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह मिंट ग्रीन, ओशन ब्लू और सैटिन ब्लैक, जैसे तीन कलर ऑप्शन में आता है. लॉन्च ऑफर के तहत दोनों वेरिएंट्स पर 500 रुपये की छूट मिलेगी. ग्राहक इसे प्रमुख ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Poco M7 5G के मुख्य फीचर्स
प्रॉसेसर: MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट
डिस्प्ले: 6.88-इंच FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर
बैटरी: 5000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग
स्टोरेज: 6GB/128GB और 8GB/128GB वेरिएंट.
यह भी पढ़ें: भारत में चुपके से Realme 14 Pro Lite 5G ने मारी एंट्री, किफायती दाम में मिल रहे लाखों वाले फीचर्स
लॉन्च ऑफर का लाभ कैसे उठाएं?
ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर जाएं: Poco M7 5G को Flipkart, Amazon और आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
बैंक ऑफर का चयन करें: भुगतान के समय उपलब्ध बैंक छूट विकल्पों को चुनें.
ईएमआई विकल्प: नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ लें.
Poco M7 5G क्यों खरीदें?
Poco M7 5G अपने दमदार स्पेसिफिकेशंस और किफायती कीमत के कारण एक बेहतरीन विकल्प है. 5G कनेक्टिविटी के साथ यह फोन तेज इंटरनेट स्पीड और बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है. Poco M7 5G की यह विशेष पेशकश सीमित समय के लिए है, इसलिए ग्राहक जल्द से जल्द इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बजट स्मार्टफोन की रेस में Poco M7 5G ने मारी बाजी, 10 हजार के अंदर मिलेंगे ढेरों फीचर्स
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : सोशल मीडिया को एडल्ट कंटेंट का अड्डा कैसे बना रहे पॉपुलर मोबाइल ऐप्स?
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?