किराए के मकान में एसी लगवाना मुश्किल? Portable AC है बेहतरीन विकल्प, जानिए फायदे

Portable AC किराए के घर में रहने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. जानें इसके फायदे, कीमत और खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखें.

By Rajeev Kumar | May 11, 2025 10:57 AM
an image

गर्मियों की तपिश बढ़ने लगी है और ऐसे में एसी लगवाना हर किसी की जरूरत बन चुका है. लेकिन अगर आप किराए के मकान में रहते हैं, तो विंडो या स्प्लिट एसी लगवाना अक्सर आसान नहीं होता. ऐसे में Portable AC आपके लिए एक बेहतर और सुविधाजनक विकल्प साबित हो सकता है.

Portable AC: बिना इंस्टॉलेशन की झंझट के ठंडक

Portable ACs को लगाने के लिए न किसी दीवार में छेद करने की जरूरत होती है और न ही किसी भारी सेटअप की. इसे केवल पावर सॉकेट में प्लग करें और ठंडी हवा का आनंद लें. इसका डिजाइन ऐसा होता है कि आप इसे घर के किसी भी हिस्से में आसानी से ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर

यह भी पढ़ें: Split AC vs Window AC: खरीदने से पहले जान लें यह जरूरी बातें वरना उठाना पड़ सकता है हजारों का नुकसान

किराए के घर वालों के लिए क्यों है बेहतर?

  • आसानी से शिफ्ट करने योग्य: Portable ACs में व्हील्स लगे होते हैं, जिससे इन्हें एक कमरे से दूसरे कमरे में या एक घर से दूसरे घर में ले जाना बेहद आसान हो जाता है.
  • बजट में किफायती: विंडो या स्प्लिट एसी की तुलना में Portable AC की कीमत कम होती है, साथ ही इंस्टॉलेशन में भी कोई अतिरिक्त खर्च नहीं आता.
  • कम मेंटेनेंस की जरूरत: इन एसी को साफ करना आसान होता है और बार-बार गैस भरवाने या सर्विस इंजीनियर को बुलाने की भी जरूरत नहीं पड़ती.

Portable AC लेते समय क्या ध्यान रखें?

  • BTU यानी कूलिंग क्षमता: अपने कमरे के साइज के अनुसार सही BTU वाला AC चुनें.
  • शोर का स्तर: कुछ Portable ACs थोड़ा शोर कर सकते हैं, इसलिए खरीदने से पहले रिव्यू जरूर पढ़ें.
  • वेंट पाइप सेटअप: गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए वेंट पाइप की जरूरत होती है, जो खिड़की या वेंटिलेशन के जरिए बाहर निकाली जाती है.
  • ऊर्जा दक्षता: बिजली की बचत के लिए अच्छी स्टार रेटिंग वाला मॉडल चुनें.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version