Railway News: अब 4 नहीं बल्कि 8 घंटे पहले तैयार होगा रिजर्वेशन चार्ट, मोबाईल पर ऐसे करें चेक

Reservation Chart New Rule: यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब ट्रेन के रवाना से 8 घंटे पहले आरक्षण (Reservation) चार्ट तैयार किया जाएगा जबकि फिलहाल यह प्रक्रिया 4 घंटे पहले होती है. नए नियम के अनुसार दोपहर 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों के लिए पिछले दिन रात 9 बजे ही चार्ट तैयार कर दिया जएगा.

By Ankit Anand | June 30, 2025 11:11 AM
an image

Reservation Chart New Rule: रेल यात्री कृप्या ध्यान दें.अगर आप भी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए भारतीय रेलवे का सहारा लेते हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारत सरकार रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण सुधारों की योजना बना रहा है. सबसे बड़ा बदलाव रिजर्वेशन सिस्टम में होगा जिसमें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया जाएगा.

अब यात्रियों को ट्रेन के चलने से 8 घंटे पहले यह जानकारी मिल जाएगी कि उनका टिकट कन्फर्म है या नहीं. वर्तमान में आरक्षण (Reservation) चार्ट ट्रेन के चलने से 4 घंटे पहले तैयार किया जाता है जिससे वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर दूरदराज के यात्रियों को अंतिम समय तक स्थिति का पता न चलने से काफी परेशानी होती हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इन सुधारों की समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

Railway News: यात्रियों की परेशानी होगी दूर

कई यात्री आखिरी समय तक इंतजार करते है कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं लेकिन यह समस्या जल्द हाल होने जा रही है. रेलवे के इस नए कदम से, यात्रियों को अब अपनी ट्रेन टिकट की बुकिंग के बाद वेटिंग लिस्ट कन्फर्म होने की जानकारी पहले ही मिल जाएगी जिससे उन्हें अंतिम समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस बदलाव के बाद, जिन यात्रियों के टिकट कन्फर्म नहीं होंगे उनके पास यात्रा के अन्य विकल्पों को चुनने के लिए अधिक समय मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से बदल रहा Tatkal Ticket का नियम, IRCTC पर फौरन कर लें यह काम वरना बुक नहीं होगी टिकट

Railway News: फोन पर भी देख सकते हैं रिजर्वेशन चार्ट

अब यात्री अपने फोन पर भी आरक्षण चार्ट आसानी से देख सकते हैं. रेलवे के चार्टिंग सिस्टम में हुए इस बदलाव के साथ यह सुविधा भी उपलब्ध है कि आपको स्टेशन पर चार्ट तलाशने की जरूरत नहीं होगी. यदि आपके पास IRCTC का अकाउंट है तो आप उसकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से सीधे अपने मोबाइल पर रिजर्वेशन चार्ट देख सकते हैं. यह प्रक्रिया आसान है, आइए जानते है कैसे आप चेक कर सकते हैं.

Railway News: मोबाइल पर रिजर्वेशन चार्ट ऐसे देखें

  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप खोलें.
  • इसके बाद “ट्रेन” या “टिकट” सेक्शन में जाएं और वहां “चार्ट/वैकेंसी” या “रिजर्वेशन चार्ट” का विकल्प चुनें.
  • अब ट्रेन नंबर, बोर्डिंग स्टेशन और यात्रा की तारीख भरें.
  • जानकारी भरने के बाद आपको चार्ट में उपलब्ध सीटों की स्थिति दिखाई दे देगी.
  • यदि आप किसी विशेष कोच या क्लास में सीट की उपलब्धता देखना चाहते हैं तो आप उस विकल्प को भी चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आपका Aadhaar Card कहीं चला न जाए गलत हाथों में, तुरंत कर लें उसे ‘Lock’, जानें आसान तरीका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version