AI का जादू, बहन का प्यार; घर से दूर हो तो क्या, बनवाओ डिजिटल राखी इस बार!

इस रक्षाबंधन अगर आप किसी कारण से अपने भाई को राखी बांधने घर नहीं जा पा रही हैं, तो कोई बात नहीं. इस बार आपके भाई तक आपका प्यार पहुंचाने का काम AI करेगा. जी हां, एआई की मदद से आप अपने भाई को डिजिटल राखी भेज सकती हैं और खास दिन को और भी खास बना सकती हैं.

By Shivani Shah | August 3, 2025 6:49 PM
an image

AI Rakhi for Raksha Bandhan 2025: कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन का त्योहार है. भाई-बहनों के लिए ये त्योहार सबसे खास होता है. सालों से बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती हुए आ रही हैं और भाई बदले में बहन को शगुन देता आ रहा है. लेकिन अब ये सालों पुरानी रीति रिवाज बदल रही है. भाई-बहनों के रिश्ते वही हैं पर उनके प्यार जताने का तरीका बदल रहा है. क्योंकि, अब राखी सिर्फ कलाई में बांधने तक नहीं रह गया बल्कि डिजिटल और वर्चुअल तरीके से भी मनाया जाने लगा है. दरअसल, काम और पढ़ाई को लेकर कोई न कोई भाई-बहन घर से दूर है. किसी को काम से छुट्टी नहीं मिल रही तो कोई पढ़ाई के कारण घर से दूर है. ऐसे में भाई-बहन की इस दूरी को मिटाने का काम डिजिटल राखी कर रही है. जी हां, अब पारंपरिक राखी धीरे-धीरे डिजिटल होते जा रहे हैं. जिसमें AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मदद कर रहा है.

AI टूल्स की मदद से रक्षा बंधन होगा खास

दरअसल, AI और एनिमेशन टूल्स के जरिए आप अपने भाई की कलाई पर राखी बना सकती हैं. साथ ही एक प्यारा सा छोटा वीडियो बना कर अपने भाई को भेज सकती हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर राखी के त्योहार को खास बना सकती हैं. इसके लिए आपको बस AI के किसी भी टूल्स पर बस Prompt देना है. जिसके बाद AI आपको आपके भाई के हाथ पर राखी बंधी हुई फोटो बना कर आपको दे देगा. हालांकि, इसके लिए आपको सही-सही Prompt देना होगा.

ChatGPT को बता दें इमेज का ये Prompt

अगर आप ChatGPT से इमेज बनाना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए पहले ChatGPT ओपन कर लें. फिर इसके बाद अपने भाई की फोटो अपलोड कर उसमें प्रॉम्प्ट दें. Prompt में लिखे ‘convert this brother-sister photo in which sister is tying a Rakhi to her brother.’ अगर आप चाहे तो हिंदी में भी प्रॉम्प्ट दे सकती हैं. इसके लिए लिखें ‘अपलोड किये गए तस्वीर से एक ऐसा फोटो बनाओ जिसमें बहन भाई को राखी बांध रही हो.’ प्रॉम्प्ट डालते ही चैटजीपीटी आपको इमेज बना कर दे देगा. जिसे आप अपने भाई के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकती हैं. आप चाहे तो इस तरह के इमेज Google Gemini से भी बनवा सकती हैं. इसी तरह का प्रॉम्प्ट देकर.

AI राखी की इमेज बनवाकर भेज सकती हैं

इसके अलावा आप चाहे तो सिर्फ राखी की इमेज AI से बनवा कर भी सीधे अपने भाई को भेज सकती हैं. इसके लिए आपको बस प्रॉम्प्ट डालना होगा फिर बाकी काम AI कर देगा. आप अपने भाई के पसंद वाली राखी भी बनवा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: जब बहन को देंगे ये गैजेट्स, तो चेहरे पर आएगी मुस्कान और कहेंगी- ‘वाह भाई हो तो ऐसा!’

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Ideas: राखी पर बहन को दें खास गैजेट्स का तोहफा, स्टाइल के साथ मिलेगा सेफ्टी का टच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version