Raksha Bandhan Gift Ideas: राखी पर बहन को दें खास गैजेट्स का तोहफा, स्टाइल के साथ मिलेगा सेफ्टी का टच

Raksha Bandhan Gift Ideas: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहनों के लिए खास होता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर सिर्फ राखी नहीं बांधती बल्कि उससे अपनी रक्षा करने का वादा भी लेती है. वहीं, इस त्योहार पर भाई भी वादे के साथ-साथ अपनी बहन को कई सारे तोहफे भी देता है. ऐसे में अगर आप भी इस राखी अपनी बहन को कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए हम कुछ खास Ideas लेकर आए हैं.

By Shivani Shah | July 17, 2025 3:11 PM
an image

Raksha Bandhan Gift Ideas: कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि भाई-बहन के रिश्ते में प्यार और विश्वास का प्रतीक है. बहनें अपने भाई के हाथों में राखी बांधती है और भाई से हमेशा रक्षा करने का वादा लेती है. इस खास मौके पर भाई भी अपने बहनों को खूब सारे तोहफे देते हैं. ऐसे में अगर इस रक्षाबंधन भी आप अपनी बहन को गिफ्ट्स में वही घिसे-पिटे ड्रेस और चॉकलेट दे रहे हैं, तो रुक जाइए. इस साल ड्रेस और चॉकलेट के साथ अपनी बहन को कुछ नया दें. उन्हें उनकी सुरक्षा के लिए कुछ ऐसे गैजेट्स गिफ्ट करें जो जरूरत पड़ने पर उनके काम आए. आज हम आपको कुछ ऐसे ही गैजेट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल आपकी बहन जरूरत पड़ने पर अपनी सुरक्षा के लिए कर सकती हैं. क्योंकि, हर जगह आप उनके साथ नहीं रह सकते. ऐसे में ये गैजेट्स उनकी मदद करेंगे.

साउंड और स्टाइल का लगा तड़का, boAt ने उतारा Naruto थीम वाला हेडफोन और स्पीकर, जानें कीमत

GPS Tracker | Raksha Bandhan Gift Ideas

GPS Tracker एक ऐसा डिवाइस है, जो किसी भी वस्तु या व्यक्ति के लोकेशन को ट्रैक कर सकता है. ऐसे में अगर आपकी बहन काम के सिलसिले में देर रात बाहर रहती हैं, तो उन्हें आप ये दे सकते हैं. इसकी मदद से आप उनके लाइव लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. साथ ही अगर आपकी बहन किसी ऐसे जगह पर फंस गई है, तो इसके मदद से वह आपको अपनी लोकेशन शेयर कर सकती है. जिससे आप उनकी मदद के लिए सही समय पर पहुंच सकेंगे. यह डिवाइस ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन या फ्लिपकार्ट पर आपको मिल जाएगा. Jio से लेकर कई कंपनी के GPS Tracker आते हैं. इस डिवाइस की कीमत 1000 रुपये से शुरू होती है. ऐसे में यह आपके बजट में भी फिट बैठेगा.

Self Defence Key Chain | Raksha Bandhan Gift Ideas

महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस की-चेन (Self Defence Key chain) एक तरह का इमरजेंसी हथियार है. जिसमें तरह-तरह के चाकू और छुरी लगे रहते हैं. ऐसे में आप अपनी बहन को यह गिफ्ट कर सकते हैं. जिससे कभी भी किसी तरह की इमरजेंसी होने पर वह इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. यह सेल्फ डिफेंस की-चेन दिखने में नॉर्मल की-चेन की तरह ही होता है. लेकिन इसमें एक छोटा सा चाकू जैसा हथियार और एक छोटा सा गैजेट, जिसमें इमरजेंसी अलार्म और फ्लैश लाइट लगा होता है. इतना ही नहीं, इमरजेंसी में कार की खिड़की तोड़ने के लिए विंडो ब्रेकर दिया गया है. जिससे किसी भी इमरजेंसी स्थिति में बचा जा सके. ऐसे में आप इस गैजेट को Amazon या Flipkart से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 2 से 3 हजार रुपये है.

Safer Smart Jewellery | Raksha Bandhan Gift Ideas

Safer Smart Jewellery दिखने में एक नॉर्मल ज्वेलरी की तरह दिखती है. लेकिन होती यह एक स्मार्ट डिवाइस है. इसमें एक पेंडेंट के डिजाइन में डिवाइस होता है. जो ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है. इस डिवाइस में इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स सेव करने का ऑप्शन होता है. साथ ही इसमें एक बटन दिया होता है, जो छुपा रहता है. ऐसे में किसी भी इमरजेंसी समय में इस बटन को दो बार दबाने से इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स के पास अलर्ट के साथ-साथ लाइव लोकेशन भी शेयर हो जाता है. इन सबके अलावा यह डिवाइस Audio भी रिकॉर्ड कर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स के पास भेज देता है. आप इस गैजेट को Amazon या Flipkart से खरीद सकते हैं. यह डिवाइस कई स्टाइल और डिजाइन में आता है.

Safety Torch With Shock Effect | Raksha Bandhan Gift Ideas

यह एक नॉर्मल टॉर्च की तरह दिखने वाला एक खास डिवाइस है. जो अंधेरे में टॉर्च की तरह रोशनी देता है लेकिन मुसीबत पड़ने पर इलेक्ट्रिक शॉक भी देता है. यानी कि अगर कोई आपकी बहन पर हमला करता है, तो वह इसकी मदद से उसे तेज झटका दे सकती है. इस डिवाइस को भी आप  Amazon या Flipkart से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 1000 रुपये से शुरू होती है.

सस्ते में घर पर उठाएं थियेटर का मजा! ₹25 हजार से भी कम हुए 55 inch Smart TV, खरीदने का आज आखिरी मौका

मुकेश अंबानी आपके टीवी को बनाएंगे कंप्यूटर, जियो की सस्ती डिवाइस करेगी कमाल

2000 रुपये में आपका डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, अभी है सही मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version