सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
दरअसल 6 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें रश्मिका मंदाना लिफ्ट में नजर आ रही हैं. रश्मिका ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा था. अब पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह शख्स एक वृद्ध महिला को डिजिटल रूप से बंधक भी बना चुका है.
Also Read: Deepfake Explained: क्या होता है डीपफेक, कैसे बचें इससे और फेक वीडियो की कहां करें शिकायत?
किसी और के चेहरे पर लगाया रश्मिका मंदाना का चेहरा
दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को आज गिरफ्तार कर लिया गया. यह वीडियो पिछले साल नवंबर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर नियमों की व्यापक मांग उठी. विचाराधीन डीपफेक वीडियो में शुरुआत में ब्रिटिश-भारतीय इंफ्लूएंसर जारा पटेल को काले रंग की पोशाक में लिफ्ट में प्रवेश करते हुए दिखाया गया था. हालांकि, डीपफेक तकनीक के उपयोग के माध्यम से जारा पटेल के चेहरे के ऊपर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया.
रश्मिका मंदाना ने जताया था दुख
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने 6 नवंबर को सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरी डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है. ईमानदारी से कहूं तो एआई सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिसयूज की वजह से खतरे में आ गया है. रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आ चुकी हैं.
Also Read: DeepFake पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स ने क्या कदम उठाए? सरकार ने किया रिव्यू