Ratan Tata के नाम से सोशल मीडिया में VIRAL हो रहीं तस्वीरें, AI ने बतायी सच्चाई

Ratan Tata Viral Photos: टाटा घराने के अनमोल रत्न की परोपकारी छवि से जो वाकिफ होगा, उसे इस तस्वीर की सच्चाई को लेकर कोई शक नहीं होगा. लोग इन फोटोज को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर शेयर कर यह कह रहे हैं कि रतन टाटा...

By Rajeev Kumar | October 18, 2024 4:49 PM
an image

Ratan Tata Viral Post: देश के बड़े उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही है. इसी बीच एक ब्लैक ऐंड व्हाइट तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक नौजवान साइकिल चलाते हुए नजर आ रहा है. रतन टाटा बताकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई साइकिल चलाते एक नौजवान लड़के की तस्वीर एआई से बनायी गई है. एक यूजर ने इस एआई तस्वीर को X पर शेयर किया था और पोस्ट पर कैप्शन दिया था, युवा रतन टाटा सर काम पर जाते हुए.

‘रतन टाटा को जो भी लाइक नहीं करेगा वह…’

सोशल मीडिया में रतन टाटा के नाम पर वायरल हो रही एक अन्य तस्वीर में टाटा संस के पूर्व चेयरपर्सन को कई छोटे बच्चों को खाना खिलाते हुए देखा जा सकता है. टाटा घराने के अनमोल रत्न की परोपकारी छवि से जो वाकिफ होगा, उसे इस तस्वीर की सच्चाई को लेकर कोई शक नहीं होगा. लोग इस फोटो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर शेयर कर यह कह रहे हैं कि रतन टाटा को जो भी लाइक नहीं करेगा वह देशद्रोही होगा. आपको बता दें, कि रतन टाटा के नाम से पोस्ट शेयर की जा रही यह तस्वीर भी दरअसल एडिटेड है.

AI से पता चला तस्वीरों का सच

वायरल हो रही फोटोज को ध्यान से देखने पर यह साफ समझ में आ जाता है कि यह तस्वीर रियल नहीं है. इन तस्वीरों की सच्चाई का पता लगाने के लिए हमने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्स का उपयोग किया. सबसे पहले हमने हाइव मॉडरेशन एआई टूल की मदद ली. इस टूल ने वायरल तस्वीरों को 99 प्रतिशत तक एआई जेनरेटेड बताया. वहीं, एक अन्य एआई टूल ब्रैंडवेल की मदद से भी हमने इन तस्वीरों की सच्चाई जाननी चाही, और आश्चर्यजनक रूप से इस टूल ने भी वायरल तस्वीरों को 99 प्रतिशत तक एआई जेनरेटेड पाया.

Ratan Tata के जिगरी दोस्त कैसे बन गए Shantanu Naidu? अंतिम यात्रा में सबसे आगे आये नजर, लिखा दिल छू लेनेवाला पोस्ट

Ratan Tata Last Post: ‘मेरे बारे में सोचने के लिए शुक्रिया’, भावुक कर देगा रतन टाटा का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

Ratan Tata Story: रतन टाटा के बिना क्या कभी सफल हो पाती डिजिटल भारत की यात्रा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version