Rath Yatra 2025 LIVE Streaming: आप भी घर बैठे करें प्रभु जगन्नाथ का दर्शन, यहां देखें रथ यात्रा का लाइव टेलिकास्ट

Rath Yatra 2025 LIVE Streaming: आज पुरी जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे प्रभु जगन्नाथ का दर्शन करना चाहते हैं,तो फिर इन माध्यमों से आप रथ यात्रा का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.

By Shivani Shah | June 27, 2025 9:15 AM
an image

Rath Yatra 2025 LIVE Streaming: आज धूमधाम से प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर में आज रथ यात्रा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल होंगे. सिर्फ देश के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग इस पवन अवसर का हिस्सा बनने के लिए पुरी पहुंचते हैं. ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं जो भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में अगर आप भी रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन नहीं हो पाएं हैं तो आप घर पर भी बैठ कर इस रथ यात्रा को देख सकते हैं. कई सारे प्लेटफॉर्म्स ऐसे हैं, जो रथ यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं. चलिए जानते हैं रथ यात्रा का समय और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे लाइव.

रथ यात्रा अनुष्ठान समय

  • मंगला अलाती – सुबह 6 बजे
  • मैलम- सुबह 6.10 बजे
  • तड़पा लागी – सुबह 6.30 बजे
  • रोशा होम – सुबह 6.30 बजे
  • अबकाशा – सुबह 7 बजे
  • सूर्य पूजा (सूर्य पूजा)- सुबह 7.10 बजे
  • द्वारपाल पूजा- सुबह 7.30 बजे
  • बेशा शेष – सुबह 7.30 बजे
  • गोपाल बल्लभ और सकला पूजा (खिचड़ी भोग) – सुबह 8 बजे से 9 बजे तक
  • रथ प्रतिष्ठा- सुबह 9 बजे
  • मंगलार्पण- सुबह 9.15 बजे
  • पहांडी प्रारंभ – सुबह 9.30 बजे
  • पहांडी समाप्त – 12.30 बजे पूर्वाह्न
  • श्री श्री मदन मोहन, श्री श्री राम और श्री श्री कृष्ण बिजे – दोपहर 12.30 बजे – 1 बजे
  • चिता लागी – दोपहर 1.30 बजे – दोपहर 2 बजे
  • बेशा शेष – दोपहर 1.30 बजे – 2.30 बजे
  • छेरा पनहारा – दोपहर 2.30 बजे – दोपहर 3.30 बजे
  • चारमाला फिटा (चारमाला खोलना), घोड़ा (घोड़ा) और सारथी को रथों पर बांधना (स्थापना) – शाम 4 बजे
  • रथ खींचने की शुरुआत – शाम 4 बजे

कहां देख सकेंगे लाइव

आप जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 का लाइव टेलिकास्ट अपने स्मार्टफोन, टीवी या लैपटॉप पर देख सकते हैं.

  • टीवी: नेशनल चैनल दूरदर्शन पर सुबह से ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है. ऐसे में आप दूरदर्शन पर आराम से रथ यात्रा देख सकते हैं.
  • नंदीघोष चैनल: नंदीघोष एक ओडिया चैनल है. इस चैनल पर भी आप लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसका चैनल:

डिश टीवी: 1367
एयरटेल डिजिटल टीवी: 611
टाटा स्काई: 1776
हठवे: 731
नेक्स्ट डिजिटल: 16
सिटी: 17 & 458
जीटीपीएल: 719
सन डायरेक्ट: 667
एशियानेट: 219

इसके अलावा आप अपने फोन में श्री जगन्नाथ धाम मोबाइल ऐप डाउनलोड कर भी जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. वहीं, कई यूट्यूब चैनल्स पर भी रथ यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version