Realme 14 Pro Series 5G: रियलमी जल्द ही अपनी रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी लॉन्च करने जा रही है. इसे नॉर्डिक डिजाइन स्टूडियो वैल्योर डिजाइनर्स के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है. इस सीरीज में कलर चेंजिंग बैक कवर होगा, जो तापमान के बदलाव पर अपना रंग बदलता है.
इको-फ्रेंडली बायो-बेस्ड मटीरियल से बना
16 डिग्री सेल्सियस से नीचे यह स्मार्टफोन पर्ल व्हाइट से वाइब्रैंट ब्लू में बदलता है. इसके अलावा, यूनीक पर्ल डिजाइन वेरिएंट में ऑर्गेनिक सीशेल पाउडर का उपयोग किया गया है, जिससे बैक कवर को शंख जैसी बनावट मिलती है और यह 95% इको-फ्रेंडली बायो-बेस्ड मटीरियल से बना है.
कैमरा पर खास ध्यान
Realme 14 Pro+ 5G मॉडल में क्वाॅड-कर्व्ड डिस्प्ले और 93.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होगा. इसमें ओशियन ऑक्यूलस ट्रिपल कैमरा सिस्टम और मैजिकग्लो ट्रिपल फ्लैश फीचर दिया गया है, जो नाइट फोटोग्राफी में नैचुरल स्किन टोन को बेहतर तरीके से कैप्चर करता है.
हाई-प्रेशर जेट्स से भी सुरक्षित हैंडसेट
Realme 14 Pro Series क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट से लैस है और IP66, IP68, IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आती है, जो इसे धूल, पानी और हाई-प्रेशर जेट्स से बचाती है. इसे टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है. इस सीरीज के जरिये कंपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की योजना बना रही है और इसके अनोखे डिजाइन और मजबूत कैमरा सेटअप से यूजर्स को आकर्षित करने की कोशिश करेगी.
Get ready for the #realme14ProSeries5G—where colors magically shift below 16°C, unveiling a whole new world of design.
— realme (@realmeIndia) December 19, 2024
Innovation just got cooler. Stay tuned!
Know more: https://t.co/ILXGh5hMBB pic.twitter.com/clHzAGS2pt
282 रुपये EMI में घर लाएं POCO का यह तगड़ा 5G फोन
70 हजार की रेंज में आये Vivo X200 सीरीज स्मार्टफोन्स कैसे हैं?
Poco M7 Pro 5G: पोको लाया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स के बारे में जानें सब कुछ
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?