चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme ने अपनी नई Realme 15 Series के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. यह सीरीज भारत में 24 जुलाई 2025 को लॉन्च की जाएगी. इस बार कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है, जो युवाओं के बीच ब्रांड की पहचान को और मजबूत करेगा.
Realme 15 Series में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे – Realme 15 और Realme 15 Pro, दोनों ही 5G सपोर्टेड होंगे. कंपनी ने पुष्टि की है कि Realme 15 Pro तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा: Flowing Silver, VelvetGreen और Silk Purple.
इस सीरीज की सबसे खास बात है इसका नया AI Edit Genie फीचर, जो एक वॉयस-आधारित फोटो एडिटिंग टूल है.यूजर्स केवल वॉयस कमांड से अपनी तस्वीरों को एडिट कर सकेंगे, जिससे फोटो एडिटिंग पहले से कहीं ज्यादा आसान और मजेदार हो जाएगी.
Realme के CMO फ्रांसिस वोंग ने कहा, “विक्की कौशल का आत्मविश्वास और असलीपन हमारे ब्रांड मूल्यों से मेल खाता है. यह साझेदारी हमारे यूजर्स से भावनात्मक जुड़ाव को और गहरा करेगी.”
Realme 15 Series को एक AI पार्टी फोन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें बेहतर कैमरा, तेज प्रोसेसर और प्रीमियम डिजाइन जैसे कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे.
OnePlus Nord 5 और Nord CE5 भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 7100mAh तक की बैटरी, जानिए प्राइस
Redmi Note 15 Pro 5G के लॉन्च होने से पहले ही औंधे मुंह गिरी 14 Pro 5G की कीमत, जानें ऑफर्स और फीचर्स