50MP कैमरा से लेकर 7000mAh बैटरी और AI का डेडली कॉम्बो, मिड-रेंज में Realme 15 Series मचा रहा बवाल

Realme 15 Series: चाइनीज टेक कंपनी Realme ने अपने नई Realme 15 5G सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल Realme 15 और Realme 15 Pro लॉन्च किए हैं. दोनों ही मॉडल मिड रेंज बजट में Vivo और OnePlus को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. Realme 15 5G में जहां कंपनी ने MediaTek का दमदार प्रोसेसर दिया है तो वहीं Realme 15 Pro में Snapdragon का दमदार प्रोसेसर दिया है. साथ ही दोनों मॉडल में 50MP का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है. चलिए जानते हैं दोनों मॉडल की कीमत और स्पेशिफिकेशन के बारे में.

By Shivani Shah | July 25, 2025 11:42 AM
an image

Realme 15 Series: अगर आप मिड रेंज में एक धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो आपकी तलाश चाइनीज टेक कंपनी Realme ने पूरी कर दी है. मिड रेंज बजट में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए दो नए मॉडल Realme 15 और Realme 15 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. जिसमें बड़ी AMOLED स्क्रीन के साथ आपको मिलेगा 7,000mAh की तगड़ी बैटरी, OIS सपोर्ट के साथ 50MP का रियर और फ्रंट कैमरा और दमदार प्रोसेसर. इसके अलावा फोन को ओवरहीट से बचाने के लिए 7000mm² VC Cooling System भी दिया गया है. तो फिर चलिए जानते हैं कि बजट के हिसाब से Realme के ये दोनों मॉडल आपके लिए कितना फिट बैठते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F36 5G: बजट फ्रेंडली प्राइस में लॉन्च हुआ सैमसंग का नया फोन, चेक करें फीचर्स

Realme 15 Series की कीमत

फोन के स्पेशिफिकेशन जानने से पहले आपको बताते हैं क्या है दोनों मॉडल की कीमत. कंपनी ने अपने दोनों मॉडल्स को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया है. Realme 15 5G में तीन वेरिएंट जिसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB शामिल है. जिनकी कीमत 25,999 रुपये, 27,999 रुपये और 30,999 रुपये है. इस मॉडल को Flowing Silver, Silk Pink और Velvet Green कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

वहीं, Realme 15 Pro 5G को कंपनी ने चार वेरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB में लॉन्च किया है. जिनकी कीमत 31,999 रुपये, 33,999 रुपये, 35,999 रुपये और 38,999 रुपये है. इस मॉडल को Flowing Silver, Silk Purple और Velvet Green कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

बता दें कि, इन दोनों ही मॉडल की सेल 30 जुलाई से शुरू होगी. हालांकि, दोनों की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. साथ ही प्री-बुकिंग पर ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. फ्लिपकार्ट पर अगर आप Realme 15 की प्री-बुकिंग करते हैं, तो आपको HDFC, SBI और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, Realme 15 Pro 5G पर आपको 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा दोनों मॉडल्स पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा.

Realme 15 और Realme 15 Pro के स्पेशिफिकेशन

डिस्प्ले: Realme 15 और Realme 15 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट, 6500nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8-इंच का Full HD+ 1.5K 4D Curve+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह 2500Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. साथ ही डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है. इसके अलावा धूल और पानी से प्रोटेक्शन के लिए फोन IP66+IP68+IP69 रेटिंग से लैस है.

कैमरा: Realme 15 5G के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP Sony IMX882 का प्राइमरी सेंसर और 8MP का Ultra-Wide लेंस दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट में भी 50MP का कैमरा दिया गया है. वहीं, Realme 15 और Realme 15 Pro के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP Sony IMX882 का प्राइमरी सेंसर और 50MP का Ultra-Wide लेंस दिया गया है, जो 4K60fps को सपोर्ट करते हैं. वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में भी 50MP का कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए Realme 15 5G में MediaTek Dimensity 7300-Energy 4nm प्रोसेसर तो वहीं Realme 15 Pro में Snapdragon 7 Gen 4 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है. दोनों ही मॉडल Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करेंगे.

बैटरी: दोनों ही मॉडल में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि फोन 60 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाएगा. यूजर्स को 9.8 घंटे तक का गेमिंग, 22.4 घंटे का YouTube और 83.1 घंटे का Spotify प्लेबैक मिलेगा. इसके अलावा फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए 7000mm² VC Cooling System भी दिया गया है, जिससे फोन ज्यादा जल्दी ओवरहीट न हो सके.

Realme 15 Series के अन्य फीचर्स

दोनों ही मॉडल्स में धांसू AI Edit Genie और AI Party जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Realme 15 सीरीज पहले स्मार्टफोन्स हैं, जो वॉइस-इनेबल्ड फोटो एडिटिंग को सपोर्ट करेंगे. वहीं, दूसरा ऐसा स्मार्टफोन है जो रियल-टाइम में Shutter speed, contrast और saturation जैसे सेटिंग्स को खुद से एडजस्ट कर सकता है. Realme के दोनों ही मॉडल में AI Snap Mode, AI Landscape, AI Glare Remover, AI Motion Control, AI MagicGlow 2.0 जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा गेमर्स के लिए गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए दोनों ही मॉडल्स Gaming Coach 2.0 और GT Boost 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं.

यह भी पढ़ें: Oppo K13 5G vs Oppo F27 Pro+ 5G: 20 हजार रुपये की रेंज में कौन किस पर भारी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version