10,000mAh की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आ रहा Realme GT 7, भारत में लॉन्चिंग जल्द
Realme GT 7 10000mAh Battery Smartphone: रियलमी ने अपने जीटी सीरीज स्मार्टफोन काे 10,000एमएएच बैटरी से लैस किया है. जानिए इसकी खासियतें, भारत में लॉन्च की संभावना और चीनी कंपनियों के बढ़ते बैटरी ट्रेंड के बारे में.
By Rajeev Kumar | May 7, 2025 12:02 PM
Realme GT 7 10000mAh Battery Smartphone: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने अपने नए GT सीरीज के स्मार्टफोन (Realme GT 7 Series Smartphones) का प्रदर्शन किया है, जिसमें 10,000mAh की विशाल बैटरी दी गई है. यह अब तक किसी बड़े ब्रांड का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन माना जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन की मोटाई सिर्फ 8.5mm और वजन लगभग 200 ग्राम ही है.
नई टेक्नोलॉजी: बैटरी में हाई सिलिकॉन एनोड और डायमंड आर्किटेक्चर
Realme के अनुसार, इस फोन में 10% सिलिकॉन कंटेंट वाली अल्ट्रा-हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी इस्तेमाल की गई है, जिसकी क्षमता 887Wh/L है. कंपनी ने इस विशाल बैटरी को समेटने के लिए नया “Mini Diamond Architecture” डिजाइन अपनाया है. इसके साथ ही फोन का मेनबोर्ड मात्र 23.4mm चौड़ा है, जो दुनिया में सबसे पतला माना जा रहा है.
भारत में लॉन्च जल्द, BIS सर्टिफिकेशन हो चुका है पूरा
Realme India ने X (पूर्व में Twitter) पर पुष्टि की है कि यह नई बैटरी तकनीक आनेवाली Realme GT 7 सीरीज में दिखाई देगी. हालांकि लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन GT 7 और GT 7T दोनों को BIS वेबसाइट पर देखा जा चुका है, साथ ही Geekbench लिस्टिंग भी सामने आई है.
GT 7 में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर हो सकता है.
GT 7T में Dimensity 8400 चिपसेट की संभावना.
दोनों फोन Android 15 आधारित Realme UI 6.0 पर चल सकते हैं.
बढ़ती बैटरी की होड़: 2025 में 6000mAh से नीचे कुछ नहीं
Realme इस बैटरी रेस में अकेला नहीं है. इस साल लॉन्च हुए लगभग सभी प्रमुख चीनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन – जैसे कि OnePlus 13 और iQOO 13 – कम से कम 6000mAh बैटरी के साथ आए हैं. वहीं iQOO Z10 ने पिछले महीने 7300mAh बैटरी के साथ नये बेंचमार्क सेट किए थे. लीक्स की मानें तो Poco F7 भी इस बैटरी ट्रेंड में एक कदम आगे बढ़ सकता है.