गौरतलब है कि ये दोनों स्मार्टफोन्स पिछले साल लॉन्च हुए Realme GT 6 सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन होंगे. फिलहाल, GT 7T को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसमें संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य फीचर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं.
Realme GT 7T की डिजाइन
यह फोन तीन रंग विकल्पों काला, नीला और पीला में उपलब्ध होगा. खास बात यह है कि पीले रंग वाले वेरिएंट में वर्टिकल स्ट्राइप्स और लीदर फिनिश दी गई है, जबकि काले और नीले वेरिएंट्स में सॉलिड पैटर्न देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़े: इंतजार खत्म! भारत में इस दिन लॉन्च होगी Vivo V50 Elite Edition, जानिए क्या है खास
फोन के रियर पैनल पर एक बड़ा स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और रिंग शेप फ्लैश शामिल है. इसके अलावा, डिवाइस के नीचे की तरफ USB टाइप-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल्स और सिम कार्ड ट्रे भी मौजूद हैं.
Realme GT 7T की संभावित फीचर्स
जहां एक ओर रियलमी GT 7 को लेकर लगातार स्पेसिफिकेशन टीज़ किए जा रहे हैं, वहीं GT 7T को लेकर अब तक कंपनी ने चुप्पी साध रखी थी. हालांकि, हाल ही में फोन के गीकबेंच लिस्टिंग पर नजर आने के बाद कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट से लैस होगा और इसमें कम से कम 8GB रैम दी जा सकती है.
इसके अलावा, फोन को TUV राइनलैंड सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है, जिससे पता चलता है कि यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. साथ ही, GT 7T में 7,000mAh की दमदार बैटरी मिलने की भी संभावना जताई जा रही है.
Realme GT 7T की संभावित कीमत
रियलमी GT 7T की कीमत 40,000 रुपये से 45,000 रुपये के बीच हो सकती है. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. गौरतलब है कि पिछले साल Realme GT 6T की शुरुआती कीमत 30,999 रुपये थी, जो इसके बेस वेरिएंट के लिए थी.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें