Realme Narzo 70 Pro 5G: Realme ने Narzo सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Realme Narzo 70 Pro 5G: कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्स
रियलमी के इस नए फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी (OIS) सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा 8MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. जबकि फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है.
स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 67W वायर्ड Super VOOC चार्जिंग को पसपोर्ट करती है. फोन वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. फोन का वजन 195 ग्राम है. इसकी थिकनेस 7.97mm है.
Realme Narzo 70 Pro 5G: डिस्पले, परफॉर्मेंस और ओएस
रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडीप्लस डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके अलावा फोन 2200Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. फोन में 2000 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है. इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है.
फोन में 8GB रैम और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. Realme Narzo 70 Pro 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.1 पर चलता है. कंपनी ने कहा है कि इस फोन में 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और दो साल सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.
Realme Narzo 70 Pro 5G: एयर जेस्चर सेंसर का सपोर्ट
Realme Narzo 70 Pro अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें Sony IMX890 OIS कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन एयर जेस्चर के साथ आता है. मतलब इसकी मदद से फोन को बिना छुए चला पाएंगे. सिर्फ अपने हाथ से इशारा करके इस फोन को कंट्रॉल कर सकते हैं.
Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत
फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. फोन की खरीद पर फ्लैट 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Get the #BetterPhone at the best deal!
— realme narzo India (@realmenarzoIN) March 19, 2024
The #NARZO70Pro5G starts at ₹18,999* & comes with FREE #realmeBudsT300 (worth ₹2,299) in the early bird sale.
*T&C Apply
Sale starts at 6 PM today.
Discover More on @amazonIN: https://t.co/WSTN4YCues pic.twitter.com/FRwO6fLUxz
इसके अलावा फोन को 6,333 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. फोन खरीदने पर 2,299 रुपये वाली Realme T300 इयरबड्स को फ्री में दिया जा रहा है. फोन दो कलर ऑप्शन ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड में आता है.
Also Read: Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन की इस दिन हो रही एंट्री, लॉन्च से पहले सामने आई डिजाइन और स्पेक्स
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?