इसके साथ ही अमेजन माइक्रोसाइट से यह भी पुष्टि हो गई है कि Redmi 15 5G की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के जरिए की जाएगी. आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में.
Redmi 15 5G के फीचर्स
Redmi 15 5G जल्द ही रॉयल क्रोम डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाला है, जिसमें एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल से बना कैमरा आइलैंड दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा.
भारत में लॉन्च होने वाला Redmi 15 5G वेरिएंट स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट से लैस होगा. यह फोन Android 15-आधारित HyperOS 2.0 पर काम करेगा और इसमें Google Gemini के साथ Circle to Search जैसी एडवांस्ड सुविधाएं भी दी जाएंगी.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें AI-सपोर्टेड 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा.
Redmi 15 5G के लिए आधिकारिक लैंडिंग पेज से खुलासा हुआ है कि यह स्मार्टफोन 7,000mAh की सिलिकोन-कार्बन बैटरी से लैस होगा और 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. कंपनी का दावा है कि हाइबरनेशन मोड में यह डिवाइस सिर्फ 1 प्रतिशत चार्ज पर भी करीब 13.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करने में सक्षम होगा. यह डिवाइस फ्रॉस्टेड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सैंडी पर्पल जैसे आकर्षक रंग विकल्पों के साथ आएगा.
यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी के साथ आया Vivo का सस्ता फोन, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और Snapdragon का दमदार प्रोसेसर
यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले Vivo स्मार्टफोन की लिस्ट, देखें ₹20000 तक के बेस्ट ऑप्शंस