स्टाइलिश लुक के साथ इस दिन लॉन्च होगा Redmi का नया फोन, मिलेगी 7000 mAh की बैटरी

Redmi 15 5G: Redmi 15 5G भारत में 19 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है. यह स्मार्टफोन 7000mAh की बड़ी बैटरी, Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट और 50 MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ बाजार में दस्तक देगा. फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, Android 15 बेस्ड HyperOS 2.0 और Google Gemini जैसे एडवांस्ड AI फीचर्स भी मिलेंगे.

By Ankit Anand | August 4, 2025 4:54 PM
an image

Redmi 15 5G: Xiaomi ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 15 5G लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. खास बात यह है कि यह फोन Redmi 14 नहीं, बल्कि सीधे Redmi 13 का अगला वर्जन है, जिसे पिछले साल पेश किया गया था. नया Redmi 15 5G अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई शानदार अपग्रेड्स के साथ आएगा. जिसमें एक दमदार 7,000mAh की बैटरी और Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर शामिल है. Xiaomi इस स्मार्टफोन को आधिकारिक रूप से 19 अगस्त को लॉन्च करेगा.

इसके साथ ही अमेजन माइक्रोसाइट से यह भी पुष्टि हो गई है कि Redmi 15 5G की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के जरिए की जाएगी. आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में.

Redmi 15 5G के फीचर्स

Redmi 15 5G जल्द ही रॉयल क्रोम डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाला है, जिसमें एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल से बना कैमरा आइलैंड दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. 

भारत में लॉन्च होने वाला Redmi 15 5G वेरिएंट स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट से लैस होगा. यह फोन Android 15-आधारित HyperOS 2.0 पर काम करेगा और इसमें Google Gemini के साथ Circle to Search जैसी एडवांस्ड सुविधाएं भी दी जाएंगी.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें AI-सपोर्टेड 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा. 

Redmi 15 5G के लिए आधिकारिक लैंडिंग पेज से खुलासा हुआ है कि यह स्मार्टफोन 7,000mAh की सिलिकोन-कार्बन बैटरी से लैस होगा और 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. कंपनी का दावा है कि हाइबरनेशन मोड में यह डिवाइस सिर्फ 1 प्रतिशत चार्ज पर भी करीब 13.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करने में सक्षम होगा. यह डिवाइस फ्रॉस्टेड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सैंडी पर्पल जैसे आकर्षक रंग विकल्पों के साथ आएगा.

यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी के साथ आया Vivo का सस्ता फोन, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और Snapdragon का दमदार प्रोसेसर

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले Vivo स्मार्टफोन की लिस्ट, देखें ₹20000 तक के बेस्ट ऑप्शंस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version