Redmi Note 15 Pro 5G के लॉन्च होने से पहले ही औंधे मुंह गिरी 14 Pro 5G की कीमत, जानें ऑफर्स और फीचर्स

Redmi Note 15 Pro 5G के आने से पहले ही Redmi Note 14 Pro 5G के दामों में भारी कटौती कर दी गई है. फ्लिपकार्ट इस मॉडल पर भारी भरकम छूट दे रहा है. जिससे 28000 हजार रुपये के फोन की कीमत सिर्फ 6000 रुपये हो गई है. ऐसे में अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो फिर आपके पास बेहतरीन मौका है.

By Shivani Shah | June 6, 2025 11:10 AM
an image

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi जल्द ही मार्केट में अपने नए मॉडल Redmi Note 15 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है. इस मॉडल की सारी जानकारी लॉन्च से पहले ही लीक हो गई हैं. वहीं, Redmi Note 15 Pro 5G के लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने Redmi Note 14 Pro 5G के दामों में भारी कटौती कर दी है. जिससे ग्राहक इस फोन को सिर्फ 6 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. दरअसल, शाओमी कंपनी ने Xiaomi Upgrade Days Sale 2025 की शुरुआत की है. जिसमें Redmi 14 Pro 5G के दामों को घटा दिया गया है. चलिए जानते हैं इस मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में.

यह भी पढ़ें: 2,149 रुपये में मिल रहा धाकड़ गेमिंग स्मार्टफोन, ऐसे करेंगे ऑर्डर तो होगा बड़ा फायदा

क्या मिल रहा है ऑफर

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Redmi Note 14 Pro 5G के बेस वेरिएंट 8GB+128GB पर 17% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिससे 28,999 रुपये से घटकर इस मॉडल की कीमत 23,999 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, इसके अलावा HDFC और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 2000 हजार रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे इस फोन की कीमत 21,999 रुपये हो जाएगी.

वहीं, इस मॉडल पर फ्लिपकार्ट 17850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. जिससे आप अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर इस नए मॉडल को सिर्फ 6 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि, इस एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पुराने मॉडल की कंडीशन सही होनी चाहिए. तभी आपको इस ऑफर का फायदा मिलेगा.

Redmi Note 14 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: Redmi Note 14 Pro 5G में 6.67 इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले है.

कैमरा: Redmi Note 14 Pro 5G में 50MP+8MP+2MP का बैक कैमरा और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा है.

प्रोसेसर: Redmi Note 14 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300 Ultra का दमदार प्रोसेसर है.

बैटरी: Redmi Note 14 Pro 5G में 5500mAh की बैटरी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: ₹25,000 के अंदर मिल रहे ये 5 शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स देख आप भी कहेंगे- पैसा वसूल

यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4 5G: ₹20,000 में कौन है असली हीरो? जानिए किसमें है ज्यादा दम

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F56 5G vs CMF Phone 2 Pro: 30 हजार से कम बजट में कौन बेहतर? जानें फुल कंपैरिजन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version