ऑनलाइन फ्रिज की कर रहे हैं शॉपिंग तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना झेलनी पड़ सकती है परेशानी

Refrigerator Buying Tips: अगर आप ऑनलाइन फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें. क्योंकि, बाद में आपको कई परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

By Shivani Shah | May 13, 2025 12:01 PM
an image

Refrigerator Buying Tips: इस भीषण गर्मी में फ्रिज का ठंडा-ठंडा पानी राहत देता है. सिर्फ ठंडा पानी ही नहीं बल्कि गर्मी के दिनों में खाना खराब होने से बचाने के लिए भी फ्रिज बहुत काम आता है. ऐसे में अगर आप भी इस गर्मी फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जिससे भविष्य में आपको फ्रिज से जुड़े कोई भी परेशानी न झेलनी पड़े. आज के समय में ज्यादातर सामान ऑनलाइन ही मंगवाए जा रहे हैं. ऐसे में ऑनलाइन फ्रिज खरीदते वक्त खास तौर पर फ्रिज की रेटिंग और उसकी रिटर्न पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी का खास ख्याल रखना चहिए. अगर आप भी ऑनलाइन फ्रिज मंगवाने की सोच रहे हैं तो फिर आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिसे ध्यान में रखकर आप फ्रिज खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 1299 में मिल जाएगी गर्मी से छुट्टी, अभी ऑर्डर कर लें ये Portable AC, बिजली बिल की भी नहीं होगी टेंशन

फ्रिज साइज और कैपेसिटी

फ्रिज ऑर्डर करते वक्त आपको फ्रिज की साइज, कैपेसिटी और उसके स्टोरेज को ध्यान में रखकर ही ऑर्डर करना चाहिए. क्योंकि, अगर आपने ज्यादा स्पेस लेने वाली फ्रिंज ऑर्डर कर दी और वह आपके किचन में फिट नहीं हुई तो आपके लिए एक परेशानी हो सकती है. इसके अलावा अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो फिर छोटा फ्रिज आपको दिक्कत दे सकता है. छोटे फ्रिज में कम स्टोरेज ऑप्शन होते हैं जो छोटी फैमिली के लिए ठीक होते हैं.

फ्रिज मॉडल

नया फ्रिज ऑर्डर करते समय फ्रिज के मॉडल पर जरूर ध्यान दें. ज्यादा पुराना मॉडल खरीदने से बचें. क्योंकि, पुराने मॉडल में अगर कोई भी खराबी होती है तो उसे बनवाने में आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है. इसके अलावा हर साल नई टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट फीचर के फ्रिज आ रहे हैं. ऐसे में पुराने मॉडल में आपको अच्छे फीचर्स नहीं मिल सकेंगे.

फ्रीजर

अगर आपको फ्रीजर में बर्फ जमाना या फिर फ्रीजर से जुड़ा कोई काम है तो फिर फ्रिज के फ्रीजर पर भी आपको ध्यान देना चाहिए. क्योंकि, छोटे फ्रीजर में आप ज्यादा मात्रा में बर्फ नहीं जमा पाएंगे.

ऊर्जा बचत और इनवर्टर टेक्नोलॉजी पर दें ध्यान

ऑनलाइन फ्रिज ऑर्डर करते समय फ्रिज की रेटिंग जरूर देख लें. क्योंकि, ज्यादा (5 Star) रेटिंग वाले फ्रिज कम बिजली की खपत करते हैं. इसके अलावा फ्रिज इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाला ही खरीदें. इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाले फ्रिज ज्यादा टिकाऊ और तापमान को बनाए रखते हैं.

ब्रांड और सर्विसिंग

ऑनलाइन फ्रिज ऑर्डर करने के दौरान फ्रिज का ब्रांड और उसके सर्विसिंग से जुड़ी हर बात पहले जान लें. जिस कंपनी का फ्रिज आप ऑर्डर कर रहे हैं वह आपको कितने साल की वारंटी और आफ्टर सेल सर्विस क्या दे रहा है? सारी बातें जानने के बाद ही फ्रिज ऑर्डर करें. क्योंकि, ऑनलाइन ऑर्डर करने पर सर्विसिंग को लेकर काफी परेशानी होती है.

रिटर्न पॉलिसी

ऑनलाइन फ्रिज ऑर्डर करने के दौरान उस पर मिल रही रिटर्न पॉलिसी जरूर चेक कर लें. क्योंकि, अगर फ्रिज आने के बाद आपको पसंद नहीं आए तो आप उसे आसानी से रिटर्न कर सकें.

यह भी पढ़ें: नहीं पड़ेगी एसी-कूलर की जरूरत, इस टेक्नोलॉजी से गर्मी में भी ठंडा रहेगा घर

यह भी पढ़ें: Ceiling Fan Buying Guide: सिर्फ डिजाइन देख कर न खरीदें सीलिंग फैन, यह 6 बातें भी जानना बहुत जरूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version