Reliance AGM 2024: देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited , RIL) ने आज अपनी 47वीं सालाना आम बैठक (Annual General Meeting , AGM) आयोजित की है. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी इसमें Reliance Industry , Jio और 5G Network को लेकर कई बड़े ऐलान कर सकते हैं. आइए जानें आप कब, कैसे और कहां देख सकते हैं इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग-
Reliance AGM 2024 : कब होगा? कहां होगा?
आज, यानी 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी Annual General Meeting यानी AGM 2024 का आयोजन किया है. यह मीटिंग वर्चुअल होगी. RIL के इस सालाना इवेंट में Mukesh Ambani कुछ नया और Jio के ग्राहकों के लिए जरूरी पेशकश कर सकते हैं. यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना जनरल मीटिंग है. इसमें JioPhone 5G को लेकर कुछ घोषणा हो सकती है. इसके अलावा, AI को लेकर भी कंपनी कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. इस कार्यक्रम का शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी. आपको बता दें कि Jio ने भले ही एक टेलीकॉम ऑपरेटर के रूप में अपनी शुरुआत की है, लेकिन वह टेक्नोलॉजी सेक्टर का भी बड़ा खिलाड़ी बनने की राह पर है.
JioPhone 5G से लेकर AI पर हो सकता है ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से चेयरमैन मुकेश अंबानी आज के एजीएम में JioPhone 5G को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं. खबरों की मानें, तो जियो का यह फोन एक अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन हो सकता है. रिलायंस का JioPhone 4G पहले से ही बाजार में धूम मचा रहा है, और आनेवाले दिनों में जियो यूजर्स को किफायती 5G फोन मिल सकता है. वहीं, AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर भी चर्चा है कि जियो प्लैटफॉर्म्स देसी एआई टूल को लेकर पर करने का ऐलान कर सकता है. आज के दौर में दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियां एआई पर बड़ा निवेश कर रही हैं. Google, Microsoft और Apple जोर-शोर से AI Tools पर काम कर रही हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी की कंपनी भी इस बार AI को लेकर ऐलान कर सकती है, जो भारत को लेकर खास तौर पर केंद्रित होगा. इसके अलावा, Jio 5G का विस्तार पर भी कंपनी कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है.
RIL की 47वीं AGM कैसे और कहां देखें?
Reliance Industries Limited RIL की 47वीं Annual General Meeting (AGM 2024) आज है. कंपनी की ओर से यह मीटिंग कंपनी की ओर से वर्चुअली आयोजित की गई है और आप इसे JioMeet पर Online देख सकते हैं. इसके साथ ही, इसे कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर जाकर भी देखा जा सकता है.
#RILAGM #RelianceforAll
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) August 29, 2024
47th Annual General Meeting (Post-IPO) of Reliance Industries Limited (RIL) from 2 PM (IST) onwards today.
You can watch the Live Video of RIL’s Chairman & Managing Director Shri Mukesh D Ambani’s speech on the following sources:
JIOMEET
Link:… pic.twitter.com/3b3zdmlbX5
Jio Choice Number Scheme: जियो यूजर्स चुन सकते हैं मनचाहा नंबर, तरीका बड़ा आसान
Jio Bharat J1: मुकेश अंबानी की कंपनी लायी लाइव टीवी और UPI वाला सस्ता फोन, जानिए इसकी खूबियां
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?