Jio बना दुनिया का नंबर वन FWA सर्विस प्रोवाइडर, अमेरिकी कंपनी टी-मोबाइल को छोड़ा पीछे

Reliance Jio FWA सर्विस के क्षेत्र में दुनिया की नंबर वन कंपनी बन गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी Q1 FY26 रिपोर्ट में जानकारी दी है कि जियो के 5G एयरफाइबर या FWA (Fixed Wireless Access) यूजर्स की संख्या अब 74 लाख तक पहुंच गई है. अमेरिका की टी-मोबाइल कंपनी को पीछे छोड़ रिलायंस जियो अब पहले पायदान पर पहुंच गई है.

By Ankit Anand | July 21, 2025 3:48 PM
an image

Reliance Jio: भारत देश की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो FWA सर्विस के क्षेत्र में दुनिया की नंबर वन कंपनी बन गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी Q1 FY26 रिपोर्ट में जानकारी दी है कि जियो के 5G एयरफाइबर या FWA (Fixed Wireless Access) यूजर्स की संख्या अब 74 लाख तक पहुंच गई है. अमेरिका की टी-मोबाइल कंपनी को पीछे छोड़ रिलायंस जियो अब पहले पायदान पर पहुंच गई है.

रिलायंस जियो FWA यानी फिक्सड वायरलैस एक्सेस के तहत जियो एयर फाइबर सर्विस चलाता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों में मुकेश अंबानी ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जियो एयर फाइबर के साथ जियो फाइबर भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है. जियो 2 करोड़ से अधिक परिसरों को कनेक्ट कर चुका है.   

5G कनेक्टिविटी में भी Jio सबसे आगे 

FWA के अलावा कंपनी ने 5G के मोर्चे पर शानदार तरीके से यूजर्स जोड़े हैं. जियो TRUE 5G नेटवर्क से 21 करोड़ 20 लाख से अधिक यूजर्स जुड़ चुके हैं. वित्तिय मजबूती में भी कंपनी ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. जहां एक तरफ जियो का आरपू यानी प्रति व्यक्ति प्रति महीने औसत राजस्व बढ़कर 208.7 रु तक जा पहुंचा, तो वहीं कंपनी का शुद्ध लाभ भी साल-दर-साल 24.8% बढ़कर ₹7,110 करोड़ हो गया है. 

मुकेश अंबानी ने कही बड़ी बात  

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कंपनी के वित्तीय नतीजों पर खुशी जताते हुए कहा कि “हमारे डिजिटल सेवा व्यवसाय ने लगातार मजबूत वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन के साथ अपनी बाजार स्थिति को और मजबूत किया है. मोबिलिटी, ब्रॉडबैंड, एंटरप्राइज कनेक्टिविटी, क्लाउड और स्मार्ट होम्स में जियो की विविध पेशकशों ने इसे एक भरोसेमंद भारतीय टेक्नोलॉजी उपभोक्ता भागीदार के रूप में स्थापित किया है.”

Jio के साथ कितने यूजर्स जुड़े? 

तिमाही नतीजों में कंपनी ने बताया कि 30 जून 2025 तक जियो नेटवर्क से कुल 49 करोड़ 81 लाख से अधिक यूजर्स जुड़े थे. इसी तिमाही में कंपनी ने नेट आधार पर 99 लाख नए ग्राहक जोड़े. तिमाही में जियो ग्राहकों ने एक बार फिर जमकर डेटा का इस्तेमाल किया, जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है. प्रति ग्राहक डेटा की खपत 37 GB/प्रतिमाह रही. जियो का कुल डेटा ट्रैफिक भी 24% की वृद्धि के साथ 54.7 अरब GB तक पहुंच गया है.

Jio के इन दो प्लान्स ने कर दिया सॉलिड जुगाड़, 84 दिनों के लिए मिलेगा Netflix Free, देखें कीमत

Jio का जबरदस्त प्लान, 98 दिनों तक भरपूर डेटा और Free JioHotstar, कीमत जान झूम उठेंगे आप

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_2677_post_3612119
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version