Reliance Jio IPO: कब आएगी रिलायंस जियो की IPO? जानें इसे लेकर क्या बोले JIO के हेड ऑफ स्ट्रैटेजी

Reliance Jio IPO: भारत में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है. जियो के करोड़ों यूजर्स भी हैं. इस साल जियो को काफी मुनाफा भी हुआ है. ऐसे में एक बार फिर रिलायंस जियो इंडस्ट्रीज के IPO को लेकर चर्चाएं हो रही हैं.

By Rajeev Kumar | April 27, 2025 7:47 PM
feature

Reliance Jio IPO: दिग्गज टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance JIO) से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डिमर्जर के बाद एक बार फिर इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO)चर्चे में आ गई है. रिलायंस जियो इंफोकॉम के आईपीओ को लेकर साल के शुरुआत में ही खबर आई थी कि मुकेश अंबानी अपने टेलिकॉम ब्रांच को शेयर मार्केट में लिस्ट कराने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में इन्वेस्टर्स से लेकर हर कोई इस बात को जानना चाहता है कि रिलायंस जियो का IPO मार्केट में कब आने वाला है?

यह भी पढ़ें: Jio ने करोड़ो यूजर्स का जीता दिल! 749 रुपये में पेश किया 72 दिनों वाला प्लान, चेक करें बेनिफिट्स

कब आएगा IPO?

वहीं, इस सवाल का जवाब अब रिलायंस जियो के हेड ऑफ स्ट्रैटेजी (Head of Strategy) अंशुमान ठाकुर ने दे दिया है. हाल ही में, रिलायंस ने जनवरी से लेकर मार्च महीने तक के नतीजे जारी किए हैं. जिसमें कंपनी को काफी प्रॉफिट हुआ है. कंपनी को 26% तक का मुनाफा हुआ है. ऐसे में IPO को लेकर अंशुमान ठाकुर ने कहा कि, ‘फिलहाल कंपनी 5G यूजर बेस और उसके ग्रोथ पर फोकस कर रही है. ऐसे में अभी IPO को लेकर कुछ भी विचार नहीं किया जा रहा है. जब प्रक्रिया शुरू होगी तब बता दिया जाएगा.’ इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी IPO को मार्केट में लाने की तैयारी में जुटी हुई है. सही समय पर मुकेश अंबानी इसे मार्केट में ला सकते हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय शेयर मार्केट में रिलायंस जियो का IPO सबसे बड़ा IPO हो सकता है. क्योंकि, जिस तेजी के साथ रिलायंस ने मार्केट में पकड़ बनाई है वैसे में इन्वेस्टर्स जियो के IPO में दिलचस्पी ले सकते हैं.

यह भी पढ़े: Cheapest Annual Recharge Plans 2025: साल भर नहीं होगी रिचार्ज की टेंशन, JIO, AIRTEL और BSNL के ये प्लान्स हैं किफायती और बेस्ट

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहं क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version