Jio Cinema Premium Plans: जियो सिनेमा ने अपने वादे के अनुसार, नये प्लान्स का ऐलान कर दिया है. जियो सिनेमा के दो प्रीमियम प्लान्स लॉन्च किये गए हैं. इन प्लान्स के नाम प्रीमियम और फैमिली रखे गए हैं. आइए डीटेल में जानें जियो सिनेमा के इन दोनों प्लान्स के बारे में-
जियो सिनेमा का प्रीमियम प्लान क्या है?
यह जियो सिनेमा का मंथली प्लान है. यह प्लान 59 रुपये प्रति महीना का आयेगा. कंपनी ने स्पेशल ऑफर के तहत इस प्लान पर 51% का ऑफ दिया है. इससे यह प्लान सिर्फ 29 रुपये प्रति महीना में आ जाएगा. इस प्लान में यूजर्स को जो फायदे मिलेंगे, उनमें –
स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट छोड़, ऐड फ्री कंटेंट का ऐक्सेस
सभी प्रीमियम कंटेंट का ऐक्सेस
एक टाइम पर एक ही डिवाइस में सभी प्रीमियम कंटेंट देख पाएंगे
4K क्वालिटी तक में सभी प्रीमियम कंटेंट का ऐक्सेस
जियो सिनेमा पर मौजूद तमाम कंटेंट को कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं यूजर्स.
जियो सिनेमा का फैमिली प्लान क्या है?
जियो सिनेमा का मंथली प्लान यह भी है. जियो सिनेमा के फैमिली प्लान की कीमत 149 रुपये प्रति महीना है. कंपनी इस प्लान पर 40 प्रतिशत की छूट दे रही है, इससे इसकी कीमत 89 रुपये प्रति महीना हो गई है.
स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट छोड़, ऐड फ्री कंटेंट का ऐक्सेस
सभी प्रीमियम कंटेंट का ऐक्सेस
एक टाइम पर चार डिवाइस में सभी प्रीमियम कंटेंट देख पाएंगे
4K क्वालिटी तक में सभी प्रीमियम कंटेंट का ऐक्सेस
जियो सिनेमा पर मौजूद तमाम कंटेंट को कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं यूजर्स.
Your new entertainment plan is here!
— JioCinema (@JioCinema) April 25, 2024
JioCinema Premium is here at Rs. 29 per month!
Exclusive content. Ad-free. Asli 4K. Any device.#JioCinemaPremium #JioCinemaKaNayaPlan #JioCinema pic.twitter.com/44lyqHUzvy
Jio Cinema: मुकेश अंबानी बोले- जियो सिनेमा अब देश का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन मंच
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?