Jio ने लॉन्च किए 5 नये गेमिंग प्लान:₹48 से शुरू, फ्री मिलेगा JioGamesCloud ऐक्सेस

Reliance Jio New Plan: रिलायंस जियो Reliance Jio ने गेमिंग लवर्स के लिए ₹48 से शुरू होने वाले 5 नए डेटा ऐड-ऑन प्लान लॉन्च किए हैं. इनमें यूजर्स को JioGamesCloud Pro Pass (₹398 वैल्यू) का फ्री एक्सेस मिलेगा. अब बिना गेम डाउनलोड किए, क्लाउड के जरिए मोबाइल और PC पर प्रीमियम गेम्स खेल सकेंगे.

By Rajeev Kumar | June 1, 2025 12:04 PM
an image

Reliance Jio ने गेमर्स को बड़ी सौगात (Reliance Jio New Plan) दी है. कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए खासतौर पर गेमिंग को ध्यान में रखते हुए 5 नये डेटा प्लान्स लॉन्च (Reliance Jio New Data Plans Launched) किये हैं. इन प्लान्स की कीमत ₹48, ₹98, ₹298, ₹495 और ₹545 है. इन सभी प्लान्स के साथ यूजर्स को Jio Games Cloud Pro Pass का फ्री एक्सेस मिलेगा, जिसकी अलग से कीमत ₹398 है.

Reliance Jio New Plan: क्या खास है इन नये गेमिंग प्लान्स में?

हाई-स्पीड डेटा: सभी प्लान्स में 10Mbps की स्पीड पर गेमिंग के लिए उपयुक्त डेटा मिलेगा.

बिना डाउनलोड गेमिंग: गेम डाउनलोड करने की जरूरत नहीं, सीधे क्लाउड से चलाएं प्रीमियम गेम्स.

फ्री क्लाउड सब्सक्रिप्शन: Jio Games Cloud Pro Pass 28 दिनों के लिए फ्री मिलेगा, जिसकी कीमत ₹398 है.

JioGamesCloud क्या है?

JioGamesCloud, Reliance की क्लाउड-आधारित गेमिंग सर्विस है, जिसमें आप बिना किसी महंगे हार्डवेयर के, स्मार्टफोन, PC या Jio सेट-टॉप बॉक्स पर प्रीमियम गेम्स खेल सकते हैं. इसमें आपको कंसोल-जैसा एक्सपीरियंस मिलता है, वो भी बिना गेम डाउनलोड किये.

Reliance Jio New Plan: किसके लिए हैं ये प्लान्स?

गेमिंग पसंद करने वाले यूजर्स

स्टोरेज और हार्डवेयर लिमिटेशन वाले डिवाइसेस यूज करने वाले लोग

JioGamesCloud का ट्रायल या सब्सक्रिप्शन फ्री में पाना चाहने वाले यूजर्स.

100 रुपये में जियो दे रहा 299 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के फायदे

यह भी पढ़ें: JIO लाया जबरदस्त प्लान, अब 336 दिनों तक नंबर रहेगा ऑन, कीमत बस इतनी…

यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए रिचार्ज? JIO का यह प्लान है बेस्ट ऑप्शन, मिलेगी 336 दिनों की वैलिडिटी

यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए सस्ता प्लान? तो फिर JIO, Airtel, BSNL और VI के ये प्लान्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन

यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version