Reuters News: अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी Reuters का आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट भारत में अचानक ब्लॉक (Reuters News X Account Blocked Reason) कर दिया गया है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया कि यह कदम “कानूनी मांग के कारण” उठाया गया. लेकिन इस मामले ने सरकार और X (ट्विटर) दोनों के बीच एक नया विवाद पैदा कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत सरकार ने X से सैकड़ों अकाउंट्स को ब्लॉक करने का अनुरोध किया था. उस समय Reuters का अकाउंट ब्लॉक नहीं हुआ था, लेकिन हाल ही में X ने इस पुराने अनुरोध के आधार पर भारत में रॉयटर्स का अकाउंट ब्लॉक कर दिया. सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह आदेश अब प्रासंगिक नहीं है और X द्वारा देरी से की गई कार्रवाई एक “त्रुटि”है.
सरकार का रुख
सरकारी सूत्रों का कहना है:“अब जब यह मुद्दा प्रासंगिक नहीं रहा, तो X को ऐसा नहीं करना चाहिए था. हमने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है और जल्द से जल्द प्रतिबंध हटाने को कहा है.” सूत्रों के अनुसार, X से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अब कोई नई कानूनी मांग इस अकाउंट को लेकर नहीं उठाई गई है.
X (ट्विटर) की प्रतिक्रिया?
अब तक X या एलन मस्क की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन रॉयटर्स का अकाउंट भारत में सीमित रूप से दिखाई दे रहा है, जिससे भारत में यूजर्स को इसकी खबरों तक पहुंच नहीं मिल पा रही है.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स की जिम्मेदारी
रॉयटर्स जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान का X अकाउंट भारत में ब्लॉक होना प्रेस की स्वतंत्रता और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि X और सरकार के बीच यह मामला कैसे सुलझाया जाता है.
एक AI फीचर के लिए Telegram एलन मस्क के साथ करेगा 2568 करोड़ रुपये की डील!
ट्विटर को 44 में खरीदकर एलन मस्क ने उसे 33 बिलियन डॉलर में क्यों बेचा?