Itel A90 Review: स्लिक डिजाइन के साथ 5000mAh बैटरी, 7 हजार रुपये में कितना दमदार है यह फोन?

itel A90 Review:अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है, तो फिर itel A90 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इसमें आपको मिलेगा 5000mAh की बैटरी और 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले.

By Shivani Shah | June 27, 2025 10:46 AM
an image

itel A90 Review: दमदार फीचर्स और बढ़िया कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन्स आजकल महंगे आने लगे हैं. जिसे हर कोई नहीं खरीद पाता. ऐसे में लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए itel एक ऐसा फोन लॉन्च किया है, जो कम कीमत पर यूजर्स को कई धांसू फीचर्स ऑफर कर रहा है . itel A90 स्लिक डिजाइन और लुक के साथ 5000mAh की बैटरी दे रहा है. इसे कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. वहीं, इसकी कीमत 6,999 रुपये है.

TECNO Spark Go 2 Review: 5000mAh बैटरी, AI फीचर, ₹6999 में कितना दमदार है ये फोन?

itel A90 में क्या है खास

डिजाइन: स्लीक और ट्रेंडी डिजाइन के साथ itel A90 के बैक पैनल में ग्लॉसी फिनिशिंग के साथ पॉलीकॉर्बोनेट बॉडी दिया गया है. फोन के चारों और राउंड कॉर्नर डिजाइन दिया गया है. 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है.

कैमरा: itel A90 में 13MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: itel A90 में ऑक्टाकोर Unisoc T7100 SoC दिया गया है, जो Android 14 Go के साथ आएगा.

बैटरी: itel A90 में 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

रैम और स्टोरेज: itel A90 में दो वेरिएंट ऑप्शन 4GB+64GB और 4GB+128GB मिलेगा.

कीमत: पहले वेरिएंट 4GB+64GB की कीमत 6,499 रुपये और दूसरे वेरिएंट 4GB+128GB की कीमत 6,999 रुपये है.

खरीदना चाहिए या नहीं?

7 हजार रुपये के अंदर itel A90 एक बढ़िया डील है. सिर्फ 6,499 रुपये में 5000mAh की बैटरी, स्लिक डिजाइन और बेहतरीन लुक सब मिल रहे हैं . ऐसे में यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो पहला स्मार्टफोन खरीद रहे हैं. खासकर स्टूडेंट्स के लिए.

POCO F7 Review: 7550mAh की सबसे बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर, मिड बजट में कैसा है ये स्मार्टफोन?

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version