Moto G86 Power की कीमत
Motorola ने अपने नए मॉडल Moto G86 Power को अपने ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया है. कंपनी ने इस नए मॉडल को दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 17,999 रुपये और 19.999 रुपये रखी गई है. Moto G86 Power की पहली सेल 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी.
Moto G86 Power 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Moto G86 Power में 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits की पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ सपोर्ट के साथ 6.7inch की 1.5K Super HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है. वहीं, डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 7i की सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा धूल और पानी से बचाव के लिए फोन IP68+IP69 रेटिंग से लैस रहेगा. साथ ही MIL-810H सर्टिफाइड रहेगा. जिससे फोन के गिरने पर भी डिस्प्ले को कोई नुकसान नहीं होगा.
कैमरा: Moto G86 Power के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony-LYT 600 का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. वहीं, 32MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. खास बात यह है कि दोनों ही फ्रंट और रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं.
प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Moto G86 Power में Mediatek Dimensity 7400 का धांसू प्रोसेसर दिया गया है. 8GB का LPDDRx रैम और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. यह Android 15 पर बेस्ड HelloOS पर काम करेगा.
बैटरी: 33W टर्बो चार्जर के साथ Moto G86 Power में 6720mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि एक बार चार्ज करने के बाद यूजर्स को 53 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 से लेकर Vivo, Oppo तक… अगस्त में लॉन्च होने वाले हैं कई धाकड़ स्मार्टफोन्स, चेक करें लिस्ट
यह भी पढ़ें: खूबसूरत रंग में लॉन्च हुआ Redmi का नया बजट स्मार्टफोन, बैटरी और कैमरा देख कहेंगे ‘वाह!’