JioSafe App Launch Review: टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो ने जियोसेफ ऐप लॉन्च कर दिया है. कंपनी दावा करती है कि यह एक बेहद सुरक्षित संचार ऐप है. ऐसे में आज हम इस जियोसेफ ऐप के बारे में विस्तार से जानेंगे कि आखिर यह क्या है, क्या कर सकता है और कैसे काम करता है?
क्या है JioSafe ऐप, जिसकी हो रही चर्चा?
जियोसेफ एक सुरक्षित वीडियो-कॉलिंग प्लेटफॉर्म है. यह सब्सक्रिप्शन-आधारित प्लेटफॉर्म है और यूजर 199 रुपये का मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क देकर इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप को कंपनी ने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि लॉन्च ऑफर के तहत, जियोसेफ इस ऐप का एक साल के लिए मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
क्या है JioSafe ऐप की खासियत?
अगर जियोसेफ ऐप के उपयोग के बारे में बात करें तो आप इस ऐप का इस्तेमाल टेक्स्ट मैसेज भेजने के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए भी कर सकते हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सिर्फ JioSafe यूजर के बीच ही है. JioSafe के साथ, Jio का दावा है कि यह ऐप पांच लेवल की सुरक्षा प्रदान करता है, जो इसे “हैक-प्रूफ” बनाता है.
आप सिक्योर रूम फीचर का इस्तेमाल करके JioSafe पर पर्सनल और ग्रुप वीडियो कॉल दोनों में शामिल हो सकते हैं, जिसमें पांच यूजर तक की सुविधा हो सकती है. इस ऐप पर की गई कॉल एन्क्रिप्टेड और प्रमाणित होती हैं और ऐप Jio 5G के क्वांटम-सिक्योर नेटवर्क का इस्तेमाल करता है. संभावित खतरों से बचने के लिए, JioSafe सुरक्षित संपर्कों को शील्ड आइकन से चिह्नित करता है.
कौन कर सकता है JioSafe ऐप का इस्तेमाल ?
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि हर कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है. यह सिर्फ 5G स्मार्टफोन पर ही काम करता है, जिसमें सिर्फ 5G इनेबल्ड जोयो सिम हो. इसे वही जियो यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनके पास 5जी अनलिमिटेड डेटा प्लान मौजूद हो. आप जियोसेफ ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
Jio Freedom Offer: 30 प्रतिशत तक सस्ते हुए प्लान, 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट
Tariff Hike: महंगे रिचार्ज के बाद भी Jio के ARPU में सिर्फ 1.2 रुपये की बढ़त, Airtel का क्या?
Technology Trending News
Realme 15 Pro Review: ₹30,000 में धमाकेदार 7,000mAh बैटरी वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन
Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
Moto G86 Power कम बजट में मचा रहा धमाल, दे रहा 6720mAh का पावरहाउस बैटरी, धांसू प्रोसेसर और तगड़ा कैमरा भी
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro: ₹20 हजार की बजट में कौन पड़ रहा किस पर भारी? देखें फुल कम्पैरिजन