Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M56 5G, जानिए क्यों है ये मिड-रेंज में गेम चेंजर
Samsung ने Galaxy M56 5G को भारत में लॉन्च किया है, जिसमें 50MP कैमरा, 7.2mm पतला डिजाइन, Android 15 और 5000mAh बैटरी है. जानिए कीमत, फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स.
By Rajeev Kumar | April 17, 2025 1:36 PM
Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M56 5G लॉन्च कर दिया है, जो 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्लिम डिजाइन के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह फोन अब तक का सबसे पतला Galaxy M सीरीज़ डिवाइस है, जिसकी मोटाई मात्र 7.2mm है. यह पिछले Galaxy M55 5G की तुलना में 30% पतला और 33% ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले के साथ आता है.
Samsung Galaxy M56 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता
Galaxy M56 5G की भारत में शुरुआती कीमत ₹27,999 रखी गई है (8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए). यह स्मार्टफोन 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Amazon और Samsung India की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. HDFC कार्ड धारकों को ₹3,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. यह फोन दो कलर ऑप्शन – Black और Light Green में लॉन्च हुआ है.