Rise of the Half Moon Doodle: गूगल का डूडल मना रहा नवंबर के आखिरी हाफ मून का जश्न, इसके साथ खास गेम भी

Rise of the Half Moon | Google Doodle Today: आज का गूगल डूडल राइज ऑफ द हाफ मून नवंबर पर आधारित है, जो 23 नवंबर को आने वाला है.

By Rajeev Kumar | November 21, 2024 9:37 AM
an image

Rise of the Half Moon | Google Doodle : आज का गूगल डूडल देखना आपके लिए मजेदार हो सकता है. गूगल का लेटेस्ट डूडल राइज ऑफ द हाफ मून नवंबर एक इंटरैक्टिव गेम है, जो चंद्रमा के अलग-अलग आयामों पर आधारित है. यह गेम 23 नवंबर को आने वाले हाफ मून के साथ मैच करने के लिए तैयार किया गया है.

खेल-खेल में मिलेगी जानकारी

इससे पहले, अक्टूबर में भी इस गेम को लॉन्च किया गया था और अब यह दूसरे राउंड में वापस आया है. गेम शुरू में एक साधारण पेयर मैच गेम जैसा लगता है. जैसे-जैसे आप गेम में आगे बढ़ेंगे, इसके नियम थोड़े मुश्किल हो जाएंगे. यह गूगल का एक मजेदार तरीका है, जो यूजर्स को चंद्रमा के आयामों से जुड़ी जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें खेल का आनंद भी देता है.

Do You Know: दुनिया में सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

Gmail यूजर्स को स्पैम से बचाएगा Google का धांसू फीचर, जानिए कैसे करता है काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version