Watch: बंजी जंपिंग कर रही लड़की को ट्रेनर ने दिया इंस्पिरेशन का ऐसा डोज, लोग बोले- तुम पहले क्यों नहीं मिले भाई? देखें Viral Video

Viral Video: ऋषिकेश बंजी जंपिंग वीडियो में प्रशिक्षक ने घबराई महिला को शांत और प्रेरणादायक बातों से छलांग लगाने के लिए प्रेरित किया. वायरल हो चुका यह वीडियो बना प्रेरणा का स्रोत.

By Rajeev Kumar | June 8, 2025 2:29 PM
an image

Viral Video: ऋषिकेश में हिमालयन बंजी जंपिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेनर यानी प्रशिक्षक की शांत और प्रेरणादायक बातें एक घबराई हुई महिला को छलांग लगाने के लिए प्रेरित करती हैं.

कैसे प्रशिक्षक ने पर्यटक को दिलाया आत्मविश्वास?

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ऊंचाई देखकर डर और संकोच महसूस कर रही थी. वह बार-बार एक मिनट का समय मांगती रही, लेकिन प्रशिक्षक ने धैर्य और आत्मविश्वास के साथ उसे समझाया कि “एक मिनट से कोई मदद नहीं मिलेगी, आपको बस छलांग लगानी है.”

उन्होंने उसे ऊपर देखने और आगे बढ़ने के लिए कहा, साथ ही यह भी बताया कि “आज का दिन आपके जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा बनने वाला है.” जब महिला ने सांस लेने में कठिनाई की चिंता जताई, तो प्रशिक्षक ने उसे “अपने दिल की सुनने” की सलाह दी और कहा कि यह सिर्फ ओवरथिंकिंग है.

यह भी पढ़ें: VIRAL: भारत के बीच पर विदेशी को लगा ‘कल्चर शॉक’, बोला- कोई टॉपलेस नहीं! | Nobody Is Topless

यह भी पढ़ें: ‘Wash Your Face Like a Man’ ट्रेंड सोशल मीडिया में वायरल, क्या चीज है ये?

वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

इस प्रेरणादायक वीडियो को 38 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. सोशल मीडिया पर लोग प्रशिक्षक की शांत और सकारात्मक ऊर्जा की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह व्यक्ति सिर्फ प्रशिक्षक नहीं, बल्कि कोच, काउंसलर और दोस्त सब कुछ है!”

ऋषिकेश: एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब

ऋषिकेश भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है. यहां रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग और बंजी जंपिंग जैसी गतिविधियां पर्यटकों को रोमांचक अनुभव देती हैं. यह वीडियो दर्शाता है कि साहसिक खेलों में सिर्फ एड्रेनालिन ही नहीं, बल्कि धैर्य, विश्वास और सहानुभूति भी महत्वपूर्ण होती है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: सांप से अपने बच्चे को बचाने के लिए चिड़िया ने लगा दी जान, फिर जो हुआ…

यह भी पढ़ें: AI से बनाया और YouTube पर फैलाया… पहलगाम के शहीद की पत्नी का फेक वीडियो वायरल करनेवाले ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version