AI Tutor Appu: छोटे बच्चों को पढ़ाने आया एआई, रॉकेट लर्निंग ने पेश किया खास मॉडल

AI Tutor Appu: रॉकेट लर्निंग ने भारत में 3-6 साल के बच्चों के लिए AI-आधारित ट्यूटर 'अप्पू' लॉन्च किया. यह मल्टी-लैंग्वेज, इंटरैक्टिव और पर्सनालाइज्ड एजुकेशनल एक्सपीरिएंस देगा. जानें पूरी जानकारी.

By Rajeev Kumar | March 19, 2025 10:49 PM
an image

AI Tutor Appu: भारत में बच्चों की शिक्षा को नया रूप देगा ‘अप्पू’

गैर-लाभकारी संगठन रॉकेट लर्निंग ने तीन से छह साल की उम्र के बच्चों के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ट्यूटर लॉन्च किया है. यह इंटरैक्टिव और पर्सनलाइज्ड एजेकेशनल एक्सपीरिएंस देने वाला एक एडटेक प्लैटफॉर्म है, जिसे शुरुआत में हिंदी भाषा में लॉन्च किया गया है.

20 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध होगा ‘अप्पू’

रॉकेट लर्निंग का यह एआई-आधारित ट्यूटर मराठी, पंजाबी और अन्य भारतीय भाषाओं सहित कुल 20 भाषाओं में पेश किया जाएगा. यह छोटे बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को और अधिक आकर्षक और प्रभावी बनाएगा.

बचपन की शिक्षा का महत्व

रॉकेट लर्निंग के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी विशाल सुनील ने बताया कि छह साल की उम्र तक बच्चे के मस्तिष्क का 85% विकास हो जाता है. ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा बेहद महत्वपूर्ण होती है. ‘अप्पू’ को खासतौर पर बच्चों के आईक्यू को बढ़ाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लाभ को आम जनता तक पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है.

एआई-आधारित शिक्षा का भविष्य

भारत में डिजिटल शिक्षा तेजी से आगे बढ़ रही है और ऐसे में एआई-आधारित ट्यूटर ‘अप्पू’ एक बड़ा बदलाव ला सकता है. यह बच्चों की सीखने की क्षमता को बढ़ाएगा, उन्हें नयी और रोचक तरीकों से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर देगा.

यह भी पढ़ें: Good News: भारत के एआई मिशन को जल्द मिलेगा बिल गेट्स का साथ, ये है लेटेस्ट अपडेट

यह भी पढ़ें: Grok AI: गाली-गलौज पर क्यों उतरा एलन मस्क का AI? जवाब जानकर रह जाएंगे हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version